हरिद्वार में स्कूल बस पेड़ से टकराई, आठ बच्चे घायल
हरिद्वार में बड़ा हादसा होने से टल गया। लक्सर क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आठ बच्चे घायल हो गए।
हरिद्वार, [जेएनएन]: लक्सर क्षेत्र में स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बस में सवार आठ बच्चे घायल हो गए।
घटनाक्रम के अनुसार लक्सर के बसेड़ी गांव स्थित नार्थ हिल पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। मलकपुर गांव के निकट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के कार्यक्रम में ड्यूटी को आ रहे इंस्पेक्टर की हादसे में मौत
गनीमत यह रही कि बस पलटने से बच गई। इस पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि घटना में आठ बच्चे मामूली रूप से घायल हो गए।हादसे के लिए बस चालक की लापरवाही बतायी जा रही है।
यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
इस मामले को लेकर इलाके के लोगों ने सड़क पर जाम लगा प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। लोग स्कूल प्रबंधन और ड्राईवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बाद में पुलिस के समझाने और उचित कार्रवाई का आश्वासन देने पर जाम खोल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।