Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में इलाज के नाम दिव्यांग बच्चे के हाथ-पैर दबाए, मौत

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 20 Apr 2021 08:15 PM (IST)

    इलाज के नाम पर एक व्यक्ति ने दिव्यांग बालक के शरीर के अंगों को बेरहमी से दबा दिया। बच्चा दर्द सहन नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को ...और पढ़ें

    Hero Image
    हरिद्वार में इलाज के नाम दिव्यांग बच्चे के हाथ-पैर मोड़े।

    संवाद सहयोगी, मंगलौर: इलाज के नाम पर एक व्यक्ति ने दिव्यांग बालक के शरीर के अंगों को बेरहमी से दबा दिया। बच्चा दर्द सहन नहीं कर पाया और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है। आरोपित की मानसिक हालत खराब बताई जा रही है। आरोपित की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के खेमपुर गांव निवासी दिलशाद ने बताया कि उनका 12 वर्षीय बेटा अब्दुल कलाम के हाथ और पैर काम करते थे। वह ठीक से बोल भी नहीं पाता था। सोमवार शाम को उनके गांव में एक व्यक्ति आया। उसने अजीबोगरीब से टाट के कपड़े पहने थे। घर के बाहर वह उनकी पत्नी से मिला। बच्चे को लेकर उनकी पत्नी बेहद परेशान रहती है। इसी के चलते उनकी पत्नी ने उस व्यक्ति को बच्चे की दिव्यांगता के बारे में बताया। उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह उनके बच्चे का इलाज कर देगा। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने ने बच्चे के हाथ-पांव और शरीर के अन्य अंगों को जोर-जोर से दबाना शुरू कर दिया है। बच्चा दर्द से तड़पने लगा तो उक्त व्यक्ति को हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन, कुछ ही देर में बच्चे की मौत हो गई। इसके बाद आरोपित वहां से फरार हो गया। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल ङ्क्षसह बिष्ट ने बताया कि आरोपित को पकड़ लिया गया है। आरोपित की मानसिक की स्थिति ठीक नहीं है। वह सही ढंग से कुछ भी नहीं बता रहा है। इसके चलते आरोपित की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। आरोपित ने हवालात में भी जमकर हंगामा किया। मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को विजिलेंस ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, रजिस्ट्रेशन के लिए मांग रहा था रकम

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें