Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को विजिलेंस ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, रजिस्ट्रेशन के लिए मांग रहा था रकम

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Tue, 20 Apr 2021 06:30 AM (IST)

    विजिलेंस की टीम ने भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित रजिस्ट्रेशन के लिए ये रकम मांग र ...और पढ़ें

    Hero Image
    विजिलेंस की टीम ने भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: विजिलेंस की टीम ने भारतीय चिकित्सा परिषद के रजिस्ट्रार को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपित रजिस्ट्रेशन के लिए ये रकम मांग रहा था। डीआइजी विजिलेंस अरुण मोहन जोशी ने बताया कि 17 अप्रैल को एक व्यक्ति ने शिकायती पत्र दिया था कि वह डिप्लोमा ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन (डीएएम) कर चुका है। उसे प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए भारतीय चिकित्सा परिषद में पंजीकरण कराना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह परिषद के बलवीर रोड स्थित दफ्तर में रजिस्ट्रार रणवीर सिंह पंवार से मिला तो आरोपित ने पीडि़त को पत्रावली लेकर अपने बंजारावाला स्थित के पास ज्वेलर्स की दुकान के बाहर बुलाया। यहां उससे बतौर रिश्वत 80 हजार रुपये की मांग की। शिकायतकर्ता ने अपनी आॢथक स्थिति का हवाला देते हुए यह रकम देने में असमर्थता जताई तो आरोपित 50 हजार रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन करने को सहमत हुआ।शिकायतकर्ता ने अपना रजिस्ट्रेशन फार्म अपने परिचित डॉ. सालिव सिद्दीकी के साथ जाकर रणवीर सिंह पंवार को दिया। इसके बाद डॉ. सालिव सिद्दीकी के पास  रुपये देने के लिए आरोपित के फोन आने लगे। आरोपित ने यह भी कहा कि रिश्वत के पैसों के अलावा रजिस्ट्रेशन फीस के पांच हजार रुपये अलग से देने होंगे। आरोपित ने सोमवार को शिकायतकर्ता व उसके परिचित को बाकी के रुपये लेकर भारतीय चिकित्सा परिषद कार्यालय के पास बुलाया। विजिलेंस की टीम ने ट्रेप लगाकर आरोपित रणवीर सिंह पंवार निवासी टी एस्टेट, बंजारावाला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- देहरादून: हादसे में फौजी की मौत, पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज

    गिरफ्तारी करने वाली टीम होगी पुरस्कृत

    डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं जनता से अपील की है कि यदि सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है तो इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 18001806666 व वाट्सएप नंबर 9456592300 पर दे सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बढ़ते अपराधों पर DGP ने जताई चिंता, पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को दिए ये निर्देश

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें