Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    20 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, उसके साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 28 Jan 2019 09:03 PM (IST)

    एक महिला ने बीस साल छोटे अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस मामले का खुलासा कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    20 साल छोटे युवक से हुआ प्यार, उसके साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट

    हरिद्वार, जेएनएन। देहरादून निवासी एक महिला ने 20 साल छोटे प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या कर शव फेंकने के बाद महिला ने पति के अपहरण की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी, लेकिन पुलिस की चंद घंटे की छानबीन में अवैध संबंध से लेकर हत्या तक पूरी कहानी का पर्दाफाश कर दिया। फिलहाल महिला और उसका प्रेमी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस ने हत्या में शामिल रहे प्रेमी के दोस्त को गिरफ्तार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक देहरादून लक्ष्मण चौक में किराए पर रहने वाला देवेंद्र पुत्र जागीश हरिद्वार के सिडकुल थानाक्षेत्र में डालूवाला मजबता गांव का रहने वाला था। वह देहरादून में पत्नी बच्चों और मां के साथ रहता था। 25 जनवरी को देवेंद्र लोडर में माल लेकर हरिद्वार आया था। 

    रविवार को उसकी पत्नी रीना सिडकुल थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसका पति घर नहीं लौटा है। उसने पति के अपहरण की आशंका भी जताई। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। सोमवार सुबह एसओ देवराज शर्मा जांच पड़ताल के लिए डालूवाला गांव पहुंचे तो ग्रामीणों की कानाफूसी के आधार पर गांव निवासी रवि को हिरासत में ले लिया। 

    पूछताछ में उसने देवेंद्र की हत्या कुबूल की तो पुलिस के होश उड़ गए। रवि ने बताया कि उसके दोस्त प्रीता उर्फ मंजीत के देवेंद्र की पत्नी रीना से अवैध संबंध थे। रीना और प्रीता की साजिश के तहत ही तीनों ने मिलकर देवेंद्र की हत्या की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर गांव के पास गन्ने के खेत से देवेंद्र(45 वर्ष) का शव भी बरामद कर लिया। 

    मामले की भनक लगने पर देवेंद्र की पत्नी रीना और प्रेमी प्रीता गांव से फरार हो गए। रीना तीन बच्चों की मां है और उसकी उम्र करीब 42 वर्ष है। जबकि प्रीता 22 साल का है। हत्या की सूचना पर एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय व सीओ आयुष अग्रवाल ने भी मौका मुआयना किया और हत्या में शामिल रहे रवि से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। एसएसपी जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी ने बताया कि रीना और उसके प्रेमी प्रीता की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    रवि और प्रीता ने शराब पिलाकर दबाया गला

    रवि ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी को देवेंद्र लोडर में माल लेकर बहादराबाद औद्योगिक क्षेत्र की एक फैक्ट्री आया था। चूंकि प्रीता देवेंद्र का रिश्तेदार था और एक-दूसरे के घर भी उनका आना जाना था। लिहाजा प्लानिंग के तहत प्रीता ने देवेंद्र से संपर्क कर रात में शराब पीने का प्लान बनाया। 

    योजना के अनुसार देवेंद्र, प्रीता और रवि ने मिलकर शराब पी। देवेंद्र जब नशे में चूर हो गया तो प्रीता व रवि ने मिलकर उसका गला दबा दिया। शव गन्ने के खेत में फेंक दिया। फिर प्लानिंग के तहत रविवार को रीना पति को ढूंढने का बहाना करते हुए देहरादून से हरिद्वार पहुंची और सिडकुल थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

    यह भी पढ़ें: मोती हत्याकांड: हत्यारोपितों की पैरवी करने वालों का होगा बहिष्कार

    यह भी पढ़ें: पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला, मुजफ्फरनगर के संदिग्ध हिरासत में

    यह भी पढ़ें: बकरी के लिए युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जानिए पूरा मामला