पिता-पुत्र को गोली मारने का मामला, मुजफ्फरनगर के संदिग्ध हिरासत में
हरिद्वार जिले के सिडकुल में पिता और पुत्र को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुजफ्फरनगर के संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
हरिद्वार, जेएनएन। सिडकुल के रावली महदूद में मामूली बात पर पिता-पुत्र को गोली मारने के मामले में पुलिस और सीआइयू की टीम ने मुजफ्फरनगर के संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ कर कड़ियां जोड़ने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश हो सकता है।
दरअसल, सिडकुल से सटे रावली महदूद गांव में अय्यूब की दूध की दुकान है। 15 दिन पहले दो युवक दुकान पर दूध पीने पहुंचे थे। उसी दौरान युवकों की अय्यूब के बेटे उस्मान से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद दोनों युवक तमंचा लेकर दुकान पर पहुंचे और पिता-पुत्र को गोली चला दी। जिससे दोनों घायल हो गए।
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। तभी से हमलावरों की तलाश चल रही है। इस मामले में सिडकुल पुलिस व सीआइयू ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। दोनों मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। सीआइयू उनसे पूछताछ करते हुए घटना के समय उनकी लोकेशन पता करने में जुटी है। एसओ सिडकुल देवराज शर्मा ने बताया कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।