Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरिद्वार में सामने आए डेंगू के दो मामले, हड़कंप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 23 Jul 2017 08:11 PM (IST)

    हरिद्वार जिले में डेंगू के दो मामले सामने आए हैं। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। फिलहाल दोनों मरीजों का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    हरिद्वार में सामने आए डेंगू के दो मामले, हड़कंप

    हरिद्वार,[जेएनएन]: हरिद्वार जिले में डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। यहां एक ही समय में डेंगू के दो मरीज सामने आए हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

    हरिद्वार जिले में एक  मामला शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के मोहल्ला खन्ना नगर में सामने आया है। जहां 24 वर्षीया एक महिला डेंगू से पीड़ित पाई गई है। पीड़ित महिला का कनखल के रामकृष्ण मिशन चैरिटेबल अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं डेंगू का दूसरा मामला रोशनाबाद गांव में सामने आया। जहां एक व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुर्इ है। इनका इलाज मैट्रो अस्पताल में किया जा रहा है। 

    वहीं जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर गुरनाम सिंह ने बताया कि निजी अस्पतालों में दोनों मरीजों के इलाज के बाद स्थिति ठीक है। फॉगिंग के लिए सोमवार से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें:देहरादून में स्वाइन फ्लू के साथ डेंगू ने भी किया वार

    यह भी पढ़ें: मच्छरों के खात्मे के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनाने जा रहा है नायाब तरीका

    यह भी पढ़ें: स्वाइन फ्लू ने समय से पहले दी दस्तक, देहरादून में दो और मौत