Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस भर्ती की आनलाइन परीक्षा रद, अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा; किया हंगामा

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 07:21 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सर्वर डाउन होने के कारण रद कर दिया गया, जिसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा किया। कलियर के उत्तराटेक पालिटेक्निक कालेज ...और पढ़ें

    Hero Image

    दिल्ली पुलिस की परीक्षा रद होने पर कालेज गेट पर हंगामा करते अभ्यर्थी। जागरण 

    संवाद सूत्र, जागरण, कलियर: सर्वर डाउन होने के कारण पिरान कलियर थाना क्षेत्र के उत्तराटेक पालिटेक्निक कालेज में होने वाली दिल्ली पुलिस की भर्ती परीक्षा को रद कर दिया गया। परीक्षा रद होने पर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। बाद में, पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया गया। अभ्यर्थियों को परीक्षा किसी और दिन कराने और नया एडमिट कार्ड जा

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संवाद सूत्र, जागरण, कलियर: सर्वर डाउन होने के कारण पिरान कलियर थाना क्षेत्र के उत्तराटेक पालिटेक्निक कालेज में होने वाली दिल्ली पुलिस की भर्ती कर आनलाइन परीक्षा को रद कर दिया गया। परीक्षा रद होने पर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर हंगामा काटा। बाद में, पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया गया। अभ्यर्थियों को परीक्षा किसी और दिन कराने और नया एडमिट कार्ड जारी करने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद अभ्यर्थी माने।

    गुरुवार को कलियर स्थित उत्तराटेक पालिटेक्निक कालेज को दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (पुरुष व महिला) भर्ती का परीक्षा केंद्र बनाया गया था। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 11 बजे तक होनी थी। लेकिन, सर्वर डाउन होने के कारण साफ्टवेयर नहीं खुल पाया और परीक्षा शुरू नहीं हो सकी।

    परीक्षा शुरू नहीं होने पर अभ्यथियों ने कालेज परिसर में जमकर हंगामा किया। कालेज प्रशासन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन अभ्यर्थी नहीं माने।

    पुलिस ने अभ्यथियों को कालेज से बाहर निकालना शुरू किया, इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने जैसे-तैसे कर इन्हें कालेज से बाहर निकाला। इसके बाद कालेज गेट पर अभ्यथियों को परीक्षा रद होने की जानकारी दी गई।

    साथ ही, अन्य किसी तिथि पर परीक्षा कराने और नया एडमिट कार्ड के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द ही अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से सूचित करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद मामला शांत हुआ। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि परीक्षा केंद्र में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से परीक्षा रद हुई है।

    यह भी पढ़ें- UKSSSC की समूह-ग के 30 पदों के लिए रविवार को होगी लिखित परीक्षा, 1348 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन

    यह भी पढ़ें- UKSSSC पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच ने पकड़ी रफ्तार, मांगी पुलिस फोर्स