Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar News: रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक का गंगनहर से शव हुआ बरामद, आत्महत्या का मामला मान रही पुलिस

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sun, 17 Dec 2023 03:17 PM (IST)

    आर्यनगर निवासी प्रदीप कुमार का 18 साल का बेटा तन्मय शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर से टहलने की बात कह कर निकाला था। टहलने गए घंटों बीतने के बाद देर रात तक जब वह नहीं लौटा तब स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसकी छानबीन की गई तो पथरी पावर हाउस में गंगनहर से युवक का शव बरामद हुआ।

    Hero Image
    रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक का गंगनहर से शव हुआ बरामद

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार। रात में खाना खाने के बाद टहलने निकले युवक का शव सुबह पथरी पावर हाउस में गंगनहर से मिला है। पुलिस के मुताबिक, आर्यनगर निवासी प्रदीप कुमार का 18 साल का बेटा तन्मय शनिवार की रात खाना खाने के बाद घर से टहलने की बात कह कर निकाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टहलने गए घंटों बीतने के बाद देर रात तक जब वह नहीं लौटा तब स्वजनों ने पुलिस को सूचना दी। गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसकी छानबीन की गई तो पथरी पावर हाउस में गंगनहर से युवक का शव बरामद हुआ।

    स्वजनों का कहना है कि तन्मय मानसिक रूप से परेशान चल रहा था और कई बार नदी में कूदने की बात कह चुका था।

    ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया युवक ने गंगनहर में कूदकर खुदकुशी की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

    यह भी पढ़ें - Haldwani: ठंड में तड़पते फरमान को मिली राहत तो बोला चाय मिलेगी क्या, समाजसेवी ने विक्षिप्त को मानस सेवा केंद्र में किया भर्ती

    यह भी पढ़ें - Mussoorie: उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से स्कूटी की टक्कर में दिल्ली की महिला की मौत, पति घायल; मसूरी घूमने आया था परिवार