किशोरी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार जिले के मंगलौर में एक किशोरी का पहले अपहरण किया गया और फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मंगलौर, जेएनएन। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में किशोरी को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है। मामला नौ फरवरी का है।
दरअसल, मंगलौर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने रविवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करार्इ। उसने बताया कि उसकी बेटी का कस्बे के फरमान और अरविंद ने अपहरण कर लिया था।
इसके बाद आरोपितों ने बंधक बनाकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। फिर आरोपित उसकी बेटी को कस्बे में छोड़कर भाग निकले। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। सोमवार को अदालत में उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।