Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid Curfew In Roorkee: कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां, 26 के खिलाफ मुकदमा

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 06:25 PM (IST)

    Covid Curfew In Roorkee कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई। सुबह दस बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। रुड़की और भगवानपुर में पुलिस ने 26 दुकानदारों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    Hero Image
    कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों ने उड़ाई नियमों की धज्जियां। जागरण संवाददाता

    जागरण संवाददाता, रुड़की। Covid Curfew In Roorkee कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकानदारों ने नियमों की धज्जियां उड़ाई। सुबह दस बजे के बाद भी दुकान खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। रुड़की और भगवानपुर में पुलिस ने 26 दुकानदारों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मंगलौर क्षेत्र में सीओ मंगलौर ने नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान काटे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोविड नियमों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसी वजह से पिछले कुछ समय से रुड़की क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के केस में कमी आई है। वहीं, पुलिस की सख्ती के बावजूद कई ऐसे दुकानदार भी हैं, जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई दुकानदार तो सुबह दस बजे के बाद भी दुकानें खोल रहे हैं तो कुछ ऐसे दुकानदार हैं, जो गैर जरूरी सामानों की दुकान खोल रहे हैं। ऐसे दुकानदारों पर बुधवार को पुलिस ने सख्ती दिखाई। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने 13 दुकानदारों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

    कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि जिन दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके नाम फरमान निवासी जलालपुर, फरमान निवासी जोरासी, ऋषिपाल निवासी टोडा कल्याणपुर, संदीप और सरमोद निवासी खंजरपुर, मोहम्मद अहसान निवासी ढंडेरा, मोहम्मद जुबेर निवासी बिझौली कोतवाली मंगलौर, सलीम निवासी मच्छी मोहल्ला, विनोद ललित निवासी सोत मोहल्ला, मोहम्मद इनाम, निवासी सोत मोहल्ला, प्रवीण कुमार निवासी मच्छी मोहल्ला, सुरेश कुमार और ज्ञानेश्वर निवासी सिविल लाइंस रुड़की है। 

    वहीं, भगवानपुर पुलिस ने भी 13 दुकानदारों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि इन दुकानदारों के नाम मोहन निवासी मक्खनपुर, सुमित निवासी शेरपुर, अहसान निवासी शाहपुर, इरफान निवासी सिसौना, विपिन निवासी मानकमाजरा, शिवम निवासी मक्खनपुर, अनिल निवासी खेलपुर, आलम निवासी मक्खनपुर, रिफाकत निवासी मक्खनपुर, मोहसिन निवासी भगवानपुर, कुलदीप निवासी डाडा जलालपुर, कलीम और वकील निवासी खेलपुर है। 

    उधर, मंगलौर में सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने भी कोविड नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान काटे। सीओ ने शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने तथा मास्क नहीं लगाने पर 100 व्यक्तियों के चालान किये। साथ ही कई दुकानदारों को भी नियमों की अनदेखी करने पर फटकार लगाई। इसके अलावा भगवानपुर पुलिस ने कोविड नियमों की अनदेखी करने पर 50 व्यक्तियों के चालान काटे। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने 50 चालान काटे तो झबरेड़ा पुलिस ने 30 के चालान किये। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने भी 50 के चालान काटे।

    यह भी पढ़ें- वाहन देख कोचिंग सेंटर के अंदर पहुंची पुलिस, चल रही थी क्लास; कर्फ्यू के उल्लंघन पर संचालक गिरफ्तार

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner