वाहन देख कोचिंग सेंटर के अंदर पहुंची पुलिस, चल रही थी क्लास; कर्फ्यू के उल्लंघन पर संचालक गिरफ्तार
Rishikesh Covid Curfew कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में एक कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Rishikesh Covid Curfew कोतवाली ऋषिकेश के अंतर्गत श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस ने कोविड कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में एक कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान बुधवार को कोतवाली ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त के दौरान यंग पैशन वैल्यू मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कोचिंग सेंटर के आसपास कई वाहन खड़े देखे। पुलिस टीम जब इस कोचिंग सेंटर के अंदर पहुंची तो वहां 25 से 30 लोग मौजूद थे और इन्हें एक व्यक्ति कोचिंग दे रहा था।
मौके पर आशीष कुमार पुत्र राम लखन निवासी बंदरामऊ पोस्ट राही थाना मिल एरिया जिला रायबरेली उत्तर प्रदेश कोचिंग क्लास चला रहा था। कोविड कर्फ्यू के दौरान जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों की अवहेलना कोचिंग सेंटर संचालक कर रहा था, जिसे मौके से गिरफ्तार कर इसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।