Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा-नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज करें मुकदमा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 19 May 2021 02:42 PM (IST)

    एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राजपुर रायपुर और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस बैरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने निर्देशित किया कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाएं।

    Hero Image
    कोरोना कर्फ्यू के दौरान रायपुर क्षेत्र में पुलिस बैरियर का निरीक्षण करते एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को राजपुर, रायपुर और नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुलिस बैरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान बैरियर पर तैनात अधिकारियों को एसएसपी ने निर्देशित किया कि कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाएं। उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा दर्ज करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजपुर थाना क्षेत्र में एसएसपी ने मसूरी डायवर्जन व आइटी पार्क और रायपुर थाना क्षेत्र में सहस्रधारा क्रॉसिंग, मयूर विहार व छह नंबर पुलिया पर व्यवस्था का जायजा लिया। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में उन्होंने जोगीवाला चौक स्थित बैरियर पर चेकिंग का जायजा लेने के साथ वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसएसपी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि संक्रमण की रोकथाम के लिए कोरोना कफ्र्यू की अवधि आगामी 25 मई तक बढ़ा दी गई है। उन्होंने इस दौरान पूर्व की भांति नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी भी दी। 

    ------------------------------- 

    खनिज ला रहे तीन वाहन सीज

    डोईवाला में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज ले जाने वाले तीन वाहनों को पकड़कर सीज किया है। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के समीप सोमवार को तीन खनिज से भरे डंपरो को पकड़ा गया था। दो डंपर में रवाने में निर्धारित मात्रा से अधिक खनिज ले जाया जा रहा था। जबकि दूसरे डंपर में ओवरलोडिंग खनिज लदा हुआ था। उन्होंने बताया कि इन खनिज से भरे तीन वाहनों को ओवरलोडिंग में सीज किया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें-भगवानपुर के डाडली गांव में रात को महिला की संदिग्ध हालात में मौत, सुबह चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner