Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामूली बात को लेकर रामपुर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में चार घायल

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 05 May 2020 09:03 PM (IST)

    ढाई हजार के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों तरफ से पथराव हुआ जिसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए।

    मामूली बात को लेकर रामपुर गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव में चार घायल

    रुड़की, जेएनएन। रामपुर डाडी गांव में ढाई हजार के लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। दोनों तरफ से पथराव हुआ, जिसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। फिलहाल, घटना के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में एक ग्रामीण ने कुछ दिन पहले अपने एक परिचित से ढाई हजार रुपये का पुराना टेलीविजन खरीदा था। टेलीविजन की कीमत कुछ दिन बाद देना तय हुआ था। सोमवार रात करीब नौ बजे टेलीविजन बेचने वाले ग्रामीण ने दूसरे पक्ष से ढाई हजार रुपए की रकम मांगी। टेलीविजन की कीमत के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। 

    मामले ने इतना तूल पकड़ा कि इनके बीच पहले गाली-गलौज और फिर मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना जैसे दोनों पक्षों के लोगों को हुई तो, वो मौके पर पहुंचकर आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले। इसी दौरान जमकर पथराव  भी हुआ। पथराव होने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पथराव से बचने के लिए लोग जान बचाने के लिए घरों में दुबक गए। घटना की सूचना किसी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी। 

    यह भी पढ़ें: कोतवाली के बाहर पुलिस के सामने ही भिड़ गए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता, कार्रवाई की मांग

    कुछ ही देर में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को सिविल अस्पताल भेजा गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि गांव में पुलिस बल तैनात है। दोनों ही पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है। अभी तक इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Lockdown 3 में उत्तराखंड को कल से मिलेंगी कई तरह की छूट, जानिए किस जोन को क्या रियायत