बच्चों के विवाद में कूदे परिजन, जमकर चले लाठी-डंडे; तीन घायल
बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उनके परिजन भी मामले में पड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले।
रुड़की, जेएनएन। खुब्बनपुर गांव में बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद उनके परिजन भी मामले में पड़ गए और जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में दोनों तरफ से चार लोगों को हिरासतकिया है।
दरअसल, खुब्बनपुर गांव निवासी ताहिर और शहजाद के बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान खेल-खेल में उनके बीच विवाद हो गया। मामले की जानकारी जब परिजनों को लगी, तो वो भी मौके पर पहुंच गए और आपस में भिड़ गए।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। जिसमें ताहिर, नायाब, शहजाद घायल हो गए। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों तरफ से चार लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है।
युवक को पीटा
इब्राहिमपुर गांव निवासी जगपाल का बेटा गांव में अंडे की ठेली के पास खड़ा था। इसी बीच गांव के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इसको लेकर जगपाल ने गंगनहर पुलिस को तहरीर दी। मामले में पुलिस ने योगेश, अंकित, अमन, शौकीन पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।