Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला अकाउंटेंट का आरोप, छात्र ने गाली-गलौज कर पीटा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 03 May 2019 03:31 PM (IST)

    निजी इंस्टीट्यूट में कार्यरत महिला अकाउंटेंट ने इंस्टीट्यूट के छात्र के खिलाफ थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई है।

    महिला अकाउंटेंट का आरोप, छात्र ने गाली-गलौज कर पीटा

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर क्षेत्र स्थित एक निजी इंस्टीट्यूट में कार्यरत महिला अकाउंटेंट ने इंस्टीट्यूट के छात्र के खिलाफ थाना प्रेमनगर में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि छात्र पिछले एक साल से उसे परेशान कर रहा है। बुधवार को छात्र ने उसके कार्यालय में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बाद पुलिस ने छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के मुताबिक उसे इंस्टीट्यूट में कार्य करते हुए दो साल हो गए हैं। पिछले एक साल से इंस्टीट्यूट में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र प्रशांत कुमार उसे परेशान कर रहा है। पीड़िता के मुताबिक इस संबंध में उसने छात्र के माता-पिता को भी अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने आश्वासन दिया कि वह आगे ऐसा नहीं करेगा।

    बताया कि अब उसकी शादी हो चुकी है और छात्र फिर भी उसे परेशान कर रहा है। बुधवार को छात्र ने उसके कार्यालय में घुसकर उसके साथ अभद्र व्यवहार, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    यह भी पढ़ें: सीड्स प्लांट स्वामी ने चालक को लाठी-डंडों से पीटा

    यह भी पढ़ें: वाहन की चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को सरेआम पीटा

    यह भी पढ़ें: दुकानदार ने ग्राहक के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा, जानिए वजह

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप