Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुकानदार ने ग्राहक के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा, जानिए वजह

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Mon, 29 Apr 2019 06:38 PM (IST)

    हरिद्वार में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद दुकानदार परिवार संग ग्राहक के घर पहुंचा और उसके परिजनों को बंधक बनाकर पीट दिया।

    दुकानदार ने ग्राहक के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा, जानिए वजह

    हरिद्वार, जेएनएन। धनपुरा में मामूली बात को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि दुकानदार परिवार ने ग्राहक के घर पहुंचकर उसके परिजनों को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से उनको पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, थाना पथरी के गांव धनपुरा में रहने वाले मोतिन अहमद का बेटा मनव्वर मोहल्ले की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था। उसी समय दुकानदार गुलशेर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। मगर मनव्वर दुकानदार से छूटकर अपने घर आ गया। 

    आरोप है कि उसके बाद दुकानदार गुलशेर अपने साथ परिवार के लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुस गया और पूरे परिवार को काबू में उनके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों का मेडिकल कराया। उसके बाद मनव्वर ने पुलिस को मारपीट करने वाले गुलशेर, खलील, गुलबहार के खिलाफ तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष गोविन्द सिंह ने बताया कि हमलावरों में से दो को हिरासत में ले लिया है। 

    यह भी पढ़ें: ऋषिकेश में मामूली विवाद में सफाई कर्मी का सिर फोड़ा

    यह भी पढ़ें: चिकित्सक से मारपीट कर नकदी छीनी, तीन पर मुकदमा दर्ज

    यह भी पढ़ें: रास्ता बंद करने के विरोध में सेना से भिड़ी महिलाएं, जानिए पूरा मामला