दुकानदार ने ग्राहक के परिजनों को बंधक बनाकर पीटा, जानिए वजह
हरिद्वार में एक दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी हुई। जिसके बाद दुकानदार परिवार संग ग्राहक के घर पहुंचा और उसके परिजनों को बंधक बनाकर पीट दिया।
हरिद्वार, जेएनएन। धनपुरा में मामूली बात को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। आरोप है कि दुकानदार परिवार ने ग्राहक के घर पहुंचकर उसके परिजनों को बंधक बना लिया और लाठी-डंडों से उनको पीटा। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
दरअसल, थाना पथरी के गांव धनपुरा में रहने वाले मोतिन अहमद का बेटा मनव्वर मोहल्ले की दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए गया था। उसी समय दुकानदार गुलशेर से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। मगर मनव्वर दुकानदार से छूटकर अपने घर आ गया।
आरोप है कि उसके बाद दुकानदार गुलशेर अपने साथ परिवार के लोगों को साथ लेकर उसके घर में घुस गया और पूरे परिवार को काबू में उनके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लोगों का मेडिकल कराया। उसके बाद मनव्वर ने पुलिस को मारपीट करने वाले गुलशेर, खलील, गुलबहार के खिलाफ तहरीर दी गई है। थानाध्यक्ष गोविन्द सिंह ने बताया कि हमलावरों में से दो को हिरासत में ले लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।