Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, प्रयागराज से भव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 18 Jun 2019 08:49 AM (IST)

    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाला कुंभ का आयोजन संतों के आशीर्वाद से प्रयागराज में आयोजित कुंभ से भव्य होगा।

    सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, प्रयागराज से भव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ

    हरिद्वार, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वर्ष 2021 में हरिद्वार में होने वाला कुंभ का आयोजन संतों के आशीर्वाद से प्रयागराज में आयोजित कुंभ से भव्य होगा। वह इसके लिए केंद्र सरकार के लगातार संपर्क में हैं। कहा कुंभ से पहले हरिद्वार में रिंग रोड का निर्माण उनकी प्राथमिकता में है। वहीं, क्राउड मैनेजमेंट के लिए पुलों और सड़क निर्माण के स्थायी कार्य दस दिन के भीतर प्रारंभ करने की प्रक्रिया शुरू करा देंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार शाम सीसीआर के मेला नियंत्रण सभागार में हरिद्वार में होने वाले 2021 के कुंभ की तैयारी बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में सभी 13 अखाड़ों के संतों, महंतों से सुझाव लेकर उसके अनुरूप आगे बढ़ने की बात कही। मुख्यमंत्री ने बैठक की शुरुआत में सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों और संत-महंतों का माल्यार्पण और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिडकुल में भगवानपुर से दिल्ली तक सड़क का निर्माण कराएंगे। तीनों अग्नि अखाड़े की जमीन के लिए वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि संतों के आशीर्वाद और सभी के सामूहिक प्रयास से कुंभ का आयोजन सफल होगा। उन्होंने संतों को भरोसा दिलाया कि उनके निर्देशन और समय-समय पर दिए सुझाव के आधार पर सरकार आगे बढ़ेगी।

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि मेला क्षेत्र का विस्तार होना जरूरी है। कहा अखाड़े की बैठक में पारित प्रस्तावों पर सरकार आगे बढ़े। निर्माण कार्य में जहां अखाड़े के साधु महंत रहते हैं वहीं रहेंगे, इस परंपरा का पालन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजट के लिए वह प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलकर सरकार को धनराशि दिलाएंगे। श्री महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि शंकराचार्य चौक का फ्लाईओवर का काम मेले से पहले समाप्त कराएं।

    अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने बैठक में कहा कि कुंभ का सफल और भव्य आयोजन होगा, इसमें संदेह नहीं। उन्होंने कहा कि कुंभ से पहले हरिद्वार को हर ओर से फोरलेन से जोड़ा जाना सुनिश्चित कराना होगा। हिल बाइपास को बनवाया जाए। लक्सर रोड से नजीबाबाद से नैनीताल को छह लेन बनाने की बात पहले कही। कहा पिछले कुंभ की तरह इस बार भी पुलिस लोगों को हरकी पैड़ी पर आने से न रोके। 

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड को जल्द मिलेंगे तीन नगर निगम, पढ़िए पूरी खबर

    यह भी पढ़ें: प्रेमचंद अग्रवाल और भगतराम कोठारी के बीच उपजा विवाद नहीं थम रहा, राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन से मिले दोनों

    यह भी पढ़ें: दो वार्डों पर पार्षद के रिक्त पदों के लिए 18 से नामांकन, पढ़िए पूरी खबर Dehradun News 

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner