उत्तराखंड में बन रहे बांध का निर्माण हो बंद: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती
ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड में बन रहे बांध को बंध किया जाए।
हरिद्वार। ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तराखंड में बन रहे बांध को बंध किया जाए।
सोमवार देर शाम ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती हरिद्वार पहुंचे। शाम को कनखल स्थित शंकराचार्य मठ (शंकराचार्य निवास) में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बन रहे बांधों का निर्माण बंद किया जाए। उन्होंने कहा कि ताजमहल हिंदू शिव मंदिर को कब्जा करके बनाया गया है। कहा कि राम जन्म भूमि पर मंदिर का निर्माण होना चाहिए। उन्होंने गीता को स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की।
2011 के बाद पहली बार शंकराचार्य 22 मई को बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। वहीं, छह और सात जून को हरिद्वार में विशाल संत समागम का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसमें एक लाख तक लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।