Haridwar: सावन की शिवरात्रि पर खुली थी मीट की दुकान, बंद कराने पहुंची पुलिस टीम से झड़प; कई हिरासत में
मंगलौर में शिवरात्रि पर मांस की दुकानें बंद कराने गई पुलिस टीम के साथ एक युवक ने हाथापाई करने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची भारी पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया। प्रशासन ने कांवड़ यात्रा के चलते 11 जुलाई से शिवरात्रि तक मांस की दुकानें बंद रखने के आदेश थे कुछ दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। पुलिस सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान कर रही है।

संवाद सहयोगी, जागरण, मंगलौर। कस्बे में शिवरात्रि के दिन मीट की दुकान बंद कराने के लिए पहुंची पुलिस की टीम के साथ एक युवक ने हाथापाई का प्रयास किया। घटना से मौके पर हड़कंप गया। सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इसके बाद विरोध करने वाले लोग बैकफुट पर आ गये। पुलिस ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में लिया है।
कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने 11 जुलाई से लेकर शिवरात्रि तक मीट की दुकान बंद रखने के निर्देश दिये गये थे। बुधवार की दोपहर मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला लाल बाड़ा, मोहल्ला मलकपुरा और आनंद मार्किट में प्रतिबंध के बावजूद मीट की दुकान खोलकर कारोबार किया जा रहा है।
शिवरात्रि के दिन मीट की दुकान खुलने की सूचना से किसी बवाल की आशंका के चलते मंगलौर कस्बा चौकी पर तैनात अपर उप निरीक्षक गजपाल दो कांस्टेबल को साथ लेकर आनन्द मार्किट स्थित मीट की दुकान बंद कराने के लिए पहुंचे। पुलिस ने जैसे ही दुकान बंद करने को कहा तो दुकानदारों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता कर दी।
एक युवक ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया। जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस से हाथापाई का प्रयास और नोकझोंक होने की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। भारी पुलिस बल को देख हंगामा और विरोध करने वाले लोग बैकफुट पर आ गये।
इसके बाद पुलिस की टीम मौहल्ला मलकपुरा में भी पहुंची। यहां पर भी मीट की दुकान बंद कराने को लेकर पुलिस के साथ नोकझोंक और हंगामा हुआ। पुलिस ने यहां पर पर भी सख्ती दिखाते हुए दुकानों को बंद कराया। पुलिस ने दोनाें जगहों से आठ लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस अन्य लोगों को भी चिन्हित करने में लगी है। वहीं अन्य जगहों पर भी पुलिस की सख्ती होते देख दुकानदारों ने मीट की दुकाने बंद कर दी।
मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली ने बताया कि पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है। वहीं घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।