By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 10 Jun 2025 08:35 PM (IST)
रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टॉलों पर खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ गए हैं। छोले भटूरे की प्लेट अब 50 रुपये में मिलेगी। रेलवे डिवीजन मुरादाबाद के अनुसार सात साल बाद रेट लिस्ट में बदलाव किया गया है। उच्च गुणवत्ता वाले व्यंजन उपलब्ध कराने के लिए कीमतें बढ़ाई गई हैं। पैक्ड फूड आइटम प्रिंट रेट पर ही मिलेंगे और स्टॉलों पर नई रेट लिस्ट लगा दी गई है।
संवाद सहयोगी, रुड़की। रुड़की रेलवे स्टेशन के स्टालों पर खाने-पीने की वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। छोले भटूरे की एक प्लेट के लिए अब यात्रियों को 50 रुपये देने होंगे। पहले एक प्लेट तीस रुपये की थी। इसी तरह से करीब 51 खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
रेलवे डिवीजन मुरादाबाद के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि सात साल बाद रेट लिस्ट में बढ़ोतरी की गई है। कुछ खाद्य सामग्रियों के दाम बढ़ने के कारण स्टेशन पर रेलवे कैंटीन के वेंडर्स खाने पीने की चीजों को नहीं बना रहे थे। जिससे रेलयात्रियों को पैकेट वाली वस्तुओं को खरीदना पड़ रहा था।
इसको ध्यान में रखते हुए उच्च गुणवत्ता के स्वादिष्ट व्यंजन को रेलवे स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए बाजार की कीमत की समीक्षा की गई। जिससे कुछ खाद्य वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि की गई। इसके अलावा पैक्ड फूड आइटम उन पर लिखे प्रिंट मूल्य के हिसाब से यात्रियों को मिलेंगे। स्टाल संचालकों ने नई रेट लिस्ट भी लगा दी है।
ब्रेड पहले 22 रुपये थी अब 30 रुपये में मिलेगी। दो समोसे पहले 15 के अब 20 रुपये मिलेंगे। इसी तरह पांच पूरी और छोले की सब्जी अब 40 रुपये में यात्रियों को मिलेंगी। छोले कुलचे, दाल-चावल, और कढ़ी-चावल की प्लेट 40 रुपये व छोले चावल की प्लेट 50 रुपये में मिलेगी। नाश्ते के लिए दो पराठे और दही की कीमत 40 रुपये तय की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।