Move to Jagran APP

Haridwar Kumbh Mela 2021: घाटों में गंदगी मिलने पर मुख्य सचिव नाराज, दिए ये निर्देश

Haridwar Kumbh Mela 2021 सूबे के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शनिवार को सीसीआर स्थित मेलाधिकारी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीसीआर के पास निर्मित अस्थायी पुलों का निरीक्षण भी किया।

By Raksha PanthriEdited By: Published: Sun, 28 Mar 2021 02:17 PM (IST)Updated: Sun, 28 Mar 2021 02:17 PM (IST)
Haridwar Kumbh Mela 2021: घाटों में गंदगी मिलने पर मुख्य सचिव नाराज, दिए ये निर्देश
घाटों में गंदगी मिलने पर मुख्य सचिव नाराज, दिए ये निर्देश। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 सूबे के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने शनिवार को सीसीआर स्थित मेलाधिकारी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर कुंभ कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सीसीआर के पास निर्मित अस्थायी पुलों का निरीक्षण भी किया। कई घाटों पर गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने हरकी पैड़ी पर दिव्यांगजनों के लिए बने ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक चेयर को देखा। महिला चेंजिंग रूम की संख्या में 10 की और बढ़ोतरी करने, उस एरिया को ढ़कने और श्री गंगा सभा के कार्यालय से सटे महिलाओं के लिए बने चेंजिंग रूम के ऊपर की सीढ़ियों पर महिला पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए। 

loksabha election banner

दूधाधारी स्थित बाबा बर्फानी अस्पताल में बनी कोविड यूनिट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अजरुन सिंह सेंगर से कोविड यूनिट की सुविधाओं, चिकित्सकों की तैनाती और अब तक कितने चिकित्सकों ने ज्वाइन किया है, इसकी जानकारी ली। मुख्य सचिव ने कोविड परीक्षण केंद्र के काउंटर, वार्ड का भी निरीक्षण किया। वार्ड में बड़ा एग्जॉस्ट फैन लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आइसीयू, जनरल वार्ड, शौचालय का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कोविड यूनिट में दो ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक चेयर लगवाने को भी कहा। उन्होंने अस्पताल में बनाई जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। पावनधाम के समीप बने 150 बेड के बेस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में मेल-फीमेल वार्ड, आइसीयू, सीसीयू का निरीक्षण किया। मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. सेंगर से एंबुलेंस आदि की जानकारी लेने के साथ ही अस्पताल के डेढ़ किलोमीटर के दायरे में साइनेज लगवाने के निर्देश दिए।

नीलधारा चंडी टापू स्थित मीडिया सेंटर का भी निरीक्षण किया। महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, नोडल अधिकारी मीडिया कुंभ मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी। मीडिया सेंटर की व्यवस्थाओं को देखकर मुख्य सचिव ने संतोष जताया। दोपहर बाद मुख्य सचिव ने श्री गो¨वद घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट के विस्तारीकरण कार्य देखकर संतोष जताया। उन्होंने चेंजिंग रूम और डस्टबिन की जानकारी ली। पर्याप्त संख्या में होने की जानकारी मिलने पर संतोष व्यक्त किया। 

हरिहरानंद घाट की समुचित सफाई और अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने और दो महिला चेंजिंग रूम और दस सीटर मोबाइल शौचालय स्थापित करने के निर्देश दिए। बैरागी कैंप में सेक्टर चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल के आसपास साइनेज लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने वेंटीलेशन, डस्टबिन, सेनेटाइजर, पावर बैकअप की व्यवस्था अस्पताल में करने के लिए कहा।

सतीघाट के दूसरे तरफ बने घाट पर सफाई व्यवस्था में कमी बताई। घाट के बाहरी हिस्से पर जगह-जगह पड़े पत्थर को हटवाने के निर्देश दिए। गौरीशंकर सेक्टर में बने 50 बेड के अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में डाक्टरों की तैनाती की जानकारी लेकर अस्पताल को अतिशीघ्र क्रियाशील करने के निर्देश दिए। उन्होंने गौरीशंकर क्षेत्र में बने अस्थायी बस अड्डे और पार्किंग का निरीक्षण कर 31 मार्च तक सभी पार्किंग स्थलों में हर तरह की सुविधाओं को पूरा करने के निर्देश दिए। 

इसी क्रम में उन्होंने गौरीशंकर सेक्टर में ही रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा रैन बसेरे में दो चेंजिंग रूम और बढ़ाने, डस्टबिन लगाने और सफाई व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। भीमगोड़ा कुंड की समुचित सफाई कराने और अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके बाद मुख्य सचिव ने मोतीचूर स्थित अस्थायी बस स्टैंड और पार्किंग का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त रविनाथ रमन, मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर, अपर मेलाधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र, रामजी शरण शर्मा, जोनल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पांडेय, सेक्टर मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

संतों का लिया आशीर्वाद

मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने शनिवार शाम हरिपुर कलां स्थित झालावाड़ आश्रम में अग्नि अखाड़े की छावनी में पहुंचकर साधु संतों का आशीर्वाद लिया। संतों ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद से दिव्य और भव्य कुंभ होगा। अग्नि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत मुक्तानंद महाराज, सचिव संपूर्णानंद ब्रह्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ: ऐसे 'काल' के उपासक बने शांति के पुजारी

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.