Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम रावत बोले, महापौर ऐसा होना चाहिए जो मुख्यमंत्री के बेडरूम तक जा सके

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 10:01 AM (IST)

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महापौर ऐसा होना चाहिए जो मुख्यमंत्री के बेडरूम तक जा सके। ऐसा महापौर नहीं चाहिए जो कि विकास के लिए मंत्रालय तक भी नहीं जाता हो।

    सीएम रावत बोले, महापौर ऐसा होना चाहिए जो मुख्यमंत्री के बेडरूम तक जा सके

    रुड़की, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कुछ लोगों ने रुड़की को विकास से तीन साल पीछे धकेलने का काम किया। रुड़की के मूल स्वरूप को बर्बाद करने की कोशिश की, लेकिन न्यायालय और प्रदेश सरकार ने रुड़की के मूल स्वरूप की रक्षा की है। जिन निकायों में पिछले साल चुनाव हुए, वहां पर विकास के लिए बजट जारी हो चुका है, लेकिन रुड़की के साथ नाइंसाफी हुई। इसको ठीक करना है। उन्होंने कहा कि महापौर ऐसा होना चाहिए, जो मुख्यमंत्री के बेडरूम तक जा सके। ऐसा महापौर नहीं चाहिए, जो कि विकास के लिए मंत्रालय तक भी नहीं जाता हो। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीटीगंज में भाजपा के महापौर पद के प्रत्याशी मयंक गुप्ता के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि रुड़की की पहचान देश ही नहीं विदेशों में भी है। इस पहचान को बरकरार रखना होगा। देश की तमाम समस्याएं हल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को दो सौ करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

    यह भी पढ़ें: जन हस्तक्षेप संगठन ने वन कानून के खिलाफ खोला मोर्चा, हस्ताक्षर अभियान शुरू Dehradun News

    इकबालपुर चीनी मिल का बकाया भुगतान के लिए पहली किश्त जारी हो चुकी है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि रुड़की शहर के विकास के लिए सरकार ने एक खाका तैयार किया है। चुनावी सभा को उप्र के मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे। 

    यह भी पढ़ें: युवा कांग्रेस व एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुई झड़प