Roorkee News: ओएलएक्स पर कार बेचने का दिया झांसा, युवक से ठग लिए 80 हजार रुपये
रुड़की में एक युवक को ओएलएक्स पर कार बेचने का झांसा देकर 80 हजार रुपये की ठगी हुई। संदीप नामक युवक ने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखकर कार खरीदने के लिए संपर्क किया था। कार मालिक ने एडवांस में 80 हजार रुपये मांगे। रुपये जमा करने के बाद भी कार नहीं मिली। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, रुड़की: एक युवक को ओएलक्स पर कार बेचने का झांसा देकर 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है।
युवक से कार बेचने के लिए एडवांस रकम खाते में जमा कराई गई थी। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत का कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिविललाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी संदीप पिछले कई दिनों से एक पुरानी कार खरीदने का प्रयास कर रहा था। वह करीब दो सप्ताह से ओएलएक्स पर भी कार की तलाश कर रहा था। करीब दस दिन पहले उसने ओएलएक्स पर एक विज्ञापन देखा।
विज्ञापन में एक कंपनी की पुरानी कार बेचने के फोटो डाले गए थे। कार की कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई थी। फोटो देखकर युवक को कार पसंद आ गई। युवक ने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क साधा।
संपर्क साधने पर पता चला कि यह कार दिल्ली निवासी एक व्यक्ति की है। दोनों के बीच बातचीत हो गई। कार स्वामी ने कहा कि उसे 80 हजार रुपये एडवांस में चाहिए। इसके बाद वह कार की डिलीवरी उसके घर पर करेगा।
उसने अपना बैंक खाता नंबर भी युवक को दे दिया। उसकी बातों में आकर युवक ने दिए गए बैंक खाता नंबर में 80 हजार रुपये जमा करा दिए। उसने एक सप्ताह के अंदर कार की डिलीवरी का भरोसा दिलाया।
करीब दस दिन बीत जाने के बाद भी जब युवक के घर कार नहीं पहुंची तो उसने विज्ञापन में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन नंबर बंद आया। इस पर पीड़ित को अपने साथ ठगी का पता चला।
इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें- साइबर अपराधियों ने तीन दिन में कैसे 1.98 लाख रुपये उड़ाए? अचानक बंद हो गए थे मोबाइल के एप
यह भी पढ़ें- STF ने पकड़े साइबर गैंग के सदस्य, धार्मिक आयोजनों के नाम पर डाटा जुटा करते थे ठगी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।