Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार साल पहले हुए दुष्कर्म में प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज Haridwar News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 12 Jun 2020 12:16 PM (IST)

    चार साल पहले युवती से दुष्कर्म और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    चार साल पहले हुए दुष्कर्म में प्रधान समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज Haridwar News

    हरिद्वार, जेएनएन। चार साल पहले युवती से दुष्कर्म और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराने के आरोप में पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

    मामला पथरी थानाक्षेत्र का है। चार साल से दोनों पक्षों में समझौते के प्रयास चल रहे थे। कई बार पंचायतें भी हुई, जिसमें युवक पर शादी का दबाव बनाया गया, लेकिन आरोपित शादी को तैयार नहीं हुआ। तब पुलिस से शिकायत की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती चार साल पहले पदार्था गांव में मौसी के घर आई थी। उसी दौरान एक रिश्तेदार युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद युवती गर्भवती हो गई। आरोप है कि युवती ने शादी के लिए कहा तो ग्राम प्रधान नजाकत अली व आरोपित आवेश और उसके मां-बाप ने युवती को एक निजी अस्पताल ले गए। जहां जबरन उसका गर्भपात करा दिया गया। 

    इसके बाद आरोपित को युवती से शादी करने के लिए कहा गया। वह लगातार टाल-मटोल करता रहा। कई बार पंचायतें हुई, मगर आरोपित शादी से इनकार करता रहा। कुछ दिन पहले मामला पुलिस तक पहुंचा तो आरोपित ने लिखित में शादी पर सहमति जता दी।

    इतना ही नहीं शादी का जोड़ा भी चला गया, पर बाद में वह शादी से फिर मुकर गया। तब बुधवार रात युवती और उसके परिवार वालों के साथ काफी संख्या में ग्रामीण पथरी थाने पहुंचे और एसओ सुखपाल मान को तहरीर दी। 

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने ग्राम प्रधान नजाकत अली, आवेश, उसके पिता शराफत और मां खुशनुमा निवासी पदार्था के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सुखपाल मान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

    चार साल से एड़िया घिस रहा था परिवार

    युवती और आरोपित युवक का परिवार आपस में करीबी रिश्तेदार हैं। चार साल पहले आरोपित आवेश के बड़े भाई की पत्नी को बच्चा होने पर युवती उनके घर काम-काज के लिए रहने आई थी। उसी दौरान आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। 

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर दो साल तक फौजी ने लूटी अस्मत Dehradun News

    गर्भवती होने और जबरन गर्भपात कराने के बावजूद युवती शादी के लिए अड़ी रही। युवती की मां भी चार साल तक अपनी बेटी की शादी के लिए आरोपित परिवार के सामने गिड़गिड़ाती रही। आरोपित पक्ष ग्राम प्रधान नजाकत का रिश्तेदार है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने इस काम में आरोपितों की पूरी मदद की। इसलिए मुकदमे में आरोपित प्रधान को भी नामजद कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर मदरसा शिक्षक ने किया दुष्कर्म, भनक लगते ही पति ने दिया तलाक