शादी का झांसा देकर दो साल तक फौजी ने लूटी अस्मत Dehradun News
देहरादून के चकराता प्रखंड से जुड़े एक गांव की पीड़िता ने टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के फौजी पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया।
चकराता (देहरादून), जेएनएन। चकराता प्रखंड से जुड़े एक गांव की पीड़िता ने टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के फौजी पर शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। आरोप है कि इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई, जिसके बाद देहरादून के निजी अस्पताल में उसका प्रसव कराया गया। बिन ब्याही मां की कोख से जन्मी बच्ची की भी मौत हो गई, जिसके चलते पीड़ित युवती डिप्रेशन में है। इधर, फौजी के शादी से मना करने पर पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक व एसएसपी से मामले की लिखित शिकायत कर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
मंगलवार को चकराता ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की युवती से दो साल तक शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया। इसकी शिकायत पीड़िता ने मंगलवार को देहरादून में एसएसपी व पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में दी। एसएसपी को दी शिकायती में पीड़िता ने कहा कि दो साल पहले उसकी मुलाकात टिहरी गढ़वाल क्षेत्र के फौजी से हुई, जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इस दौरान फौजी पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ घुमाने के लिए गांव ले गया, जहां कई दिनों तक उसे बंधक बनाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। बाद में फौजी युवती से शादी करने की बात कहकर ड्यूटी पर चला गया।
युवती उसके झांसे में आ गई। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। तबीयत बिगड़ने पर स्वजन उसे देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए। पीड़िता ने जब फौजी को गर्भवती होने की बात कही तो वह बहाने बनाकर उससे दूरी बनाने लगा। अस्पताल में प्रसव के बाद बिना ब्याही मां बनी पीड़िता की बच्ची की मौत हो गई। इसी बीच पीड़िता को फौजी के किसी अन्य लड़की से शादी करने की बात पता चली।
यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर मदरसा शिक्षक ने किया दुष्कर्म, भनक लगते ही पति ने दिया तलाक
नवजात बच्ची की मौत व प्रेमी के किसी अन्य लड़की से शादी करने की बात पता चलने से वह डिप्रेशन में आ गई। युवती के स्वजनों ने गंभीर हालत में जैस-तैसे उसका इलाज कराया। पीड़िता ने पुलिस में आरोपित फौजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। डीआइजी व एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने मामले की जांच शिकायत जांच प्रकोष्ठ को सौंपी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।