Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी पर भड़के चैंपियन Haridwar News

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jul 2020 09:59 AM (IST)

    खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एसडीएम और लोनिवि ईई के साथ लक्सर क्षेत्र में निर्माणाधीन खानपुर-दल्लावाला मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान वह गुणवत्ता को लेकर भड़क गए।

    निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी पर भड़के चैंपियन Haridwar News

    हरिद्वार, जेएनएन। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एसडीएम और लोनिवि ईई के साथ लक्सर क्षेत्र में निर्माणाधीन खानपुर-दल्लावाला मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां टूटी हुई टाइल्स देख विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी करने को कहा है। उन्होंने लोनिवि के सचिव से भी फोन पर वार्ता की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय सड़क निधि से बन रहे खानपुर दल्लावाला मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक चैंपियन ने एसडीएम पूरण सिंह राणा और लोनिवि के ईई चंदन सिह नेगी के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दल्लावाला गांव के पास सड़क के निर्माण में टूटी टाइल्स लगी देख विधायक का पारा चढ़ गया। 

    जब उन्होंने ईई चंदन सिह नेगी से टूटी टाइल्स की जानकारी ली तो पता चला कि टाइल्स लगाने से पहले इनकी विभाग से टेस्टिंग भी नहीं कराई गई है। इस पर विधायक चैंपियन ने निर्माण कंपनी को नोटिस जारी कर एजेंसी से जवाब तलब करने के निर्देश ईई चंदन सिह नेगी को दिए। 

    उन्होंने लोनिवि सचिव आरके सुधांशु से भी फोन पर बात कर मामले की शिकायत की। विधायक चैंपियन ने बताया कि लोनिवि के अधिकारियों की लापरवाही से पहले ही मार्ग निर्माण के लिए उनके प्रस्ताव से कम बजट जारी किया गया। उन्होंने विभाग के सचिव को इससे अवगत कराया है। लोनिवि सचिव ने मौके की वीडियो फुटेज मांगी है। साथ ही, फुटेज देखने के बाद निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराने का भी भरोसा दिया है। 

    यह भी पढ़ें: राशन की दुकानों में बिना तैयारी शुरू हुई बायोमेट्रिक व्यवस्था

    इधर, ईई चंदन सिह नेगी ने बताया कि लगाई गई टूटी टाइल्स को तत्काल हटाने के निर्देश ठेकेदार को दिए हैं। साथ ही, नोटिस देकर बिना टेस्टिंग के टाइल्स लगाने के लिए कंपनी का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। निरीक्षण के दौरान लक्सर एसडीएम पूरण सिह राणा, लोक निर्माण विभाग के ईई चंदन सिंह नेगी, दल्लावाला के ग्राम प्रधान आनंद चौहान, मदन शास्त्री, चेयरमैन ओमकार सिंह, जितेंद्र, अजरुन चौधरी आदि मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें: 40 लाख लोगों को अब 20 के बजाए मिलेगा सिर्फ 7.5 किलो खाद्यान्न, जानिए वजह