Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Scholarship Scam: तीन राज्यों के इन 22 संस्थानों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 08:16 PM (IST)

    एसआइटी ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 22 निजी शिक्षण संस्थानों में 10 करोड़ से अधिक का गोलमाल पकड़ा है।

    Scholarship Scam: तीन राज्यों के इन 22 संस्थानों पर दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए

    हरिद्वार, जेएनएन। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 22 निजी शिक्षण संस्थानों में 10 करोड़ से अधिक का गोलमाल पकड़ा है। इन संस्थानों के खिलाफ रविवार को देहरादून और हरिद्वार जिले के अलग-अलग थाने कोतवाली में कुल 12 एफआइआर दर्ज कराई गई हैं। लॉकडाउन के बाद एसआईटी की यह पहली बड़ी कार्रवाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देहरादून और हरिद्वार जनपद के समाज कल्याण विभाग में अनुसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी की छात्रवृत्ति में बड़े पैमाने पर घोटाला सामने आ चुका है। दोनों जिलों में छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 22 निजी शिक्षण संस्थानों की कुंडली खंगाली। पड़ताल में 10 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर सदस्यों ने रविवार को देहरादून के थाना प्रेमनगर और डालनवाला और हरिद्वार के थाना कनखल, सिडकुल, झबरेड़ा, भगवानपुर और गंगनहर कोतवाली में 12 तहरीरें दीं। 

    इनके आधार पर देहरादून, हरिद्वार और उत्तर प्रदेश के मेरठ, सहारनपुर और हिमाचल प्रदेश के 22 संस्थानों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना, गबन आदि धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए गए। एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मुकदमों की जांच के दौरान पुख्ता सुबूत हाथ लगने पर गिरफ्तारियां की जाएंगी।

    इन 22 संस्थानों के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमें

    एसआइटी की ओर से बाबा फरीद इंस्टीटयूट आफ टेक्नॉलोजी सुद्धोवाला, चकराता रोड देहरादून, डीआरपीएमई सहारनपुर उत्तर प्रदेश, डा. राजेंद्र प्रसाद पॉलीटेक्निक सुंदरपुर सहारनपुर, डीसीई कॉलेज आफ एजुकेशन सहारनपुर, डीसीईटी सहारनपुर उत्तर प्रदेश, डीसीटीसी सुंदरपुर सहारनपुर, दून कॉलेज आफ लॉ सहारनपुर, दून कॉलेज गणेशपुर सहारनपुर, मोनंद यूनिवर्सिटी हापुड़ उत्तर प्रदेश, श्रीराम इंस्टीटयूट आफ प्रोफेशनल स्टडीज मेरठ, कालका इंजीनियरिंग कॉलेज मेरठ, कालका इंस्टीटयूट फॉर रिसर्च एंड एडवांस स्टडीज मेरठ, हिमालयन ग्रुप आफ इंस्टीटयूशंस हिमाचल प्रदेश।

    कृष्णा कॉलेज आफ लॉ कमालपुर छुटमुलपुर सहारनपुर, ओम संतोष प्राइवेट आइटीआइ चक हरैती जनता रोड सहारनपुर, स्वामी विवेकानंद कॉलेज आफ एजुकेशन मतलबपुर रुड़की, कॉलेज आफ एडवांस टेक्नोलॉजी रुड़की, रुड़की कॉलेज आफ एजुकेशन शेरुपुर झबरेड़ा हरिद्वार, सरस्वती प्रोफेशनल डिग्री कॉलेज जगजीतपुर जमालपुर कनखल हरिद्वार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चूंकि डीआरपीएमई सहारनपुर, डीसीई कॉलेज आफ एजुकेशन सहारनपुर, दून कॉलेज गणेशपुर ने हरिद्वार और देहरादून दोनों जिलों के समाज कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति लेकर गबन किया है, इसलिए इन दोनों कॉलेजों के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने के साथ-साथ हरिद्वार के सिडकुल थाने में भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    यह भी पढ़ें: सहकारी समिति में 1.97 करोड़ का गबन, एडीओ समेत दो को किया निलंबित 

    अब तक 74 मुकदमें, 70 गिरफ्तारियां

    छात्रवृत्ति घोटाले में एसआइटी अभी तक हरिद्वार और देहरादून में 100 से अधिक संस्थानों पर कुल 74 मुकदमें दर्ज करा चुकी है। जबकि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों सहित कुल 70 आरोपितों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। 20 से अधिक लोगों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट से स्टे लिया हुआ है। एसआइटी उनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी में है, जिसेस ट्रायल शुरू हो सके। 

    यह भी पढ़ें: दौलत राम ट्रस्ट जमीन घोटाले की जांच को एसआइटी गठित Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner