सड़क पार कर रहे व्यक्ति को बस ने रौंदा, मौके पर मौत
रुड़की में बीएमएस चौक पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को बस ने कुचल दिया। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस तो कब्जे में ले ली। लेकिन चालक फरार हो गया।
रुड़की, [जेएनएन]: दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बीएसएम चौक के पास एक निजी बस की चपेट में आने से व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसा तब हुआ जब व्यक्ति सड़क पार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हरेंद्र (43 वर्ष) के रुप में हुई। हादसा सुबह साढ़े ग्यारह बजे हुआ। उस वक्त हरेंद्र सड़क पर बने डिवाइडर पर सड़क पार करने के दौरान अचानक असन्तुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा और बस ऊपर से निकल गयी।
यह भी पढ़ें: टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, पांच लोग घायल
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है। चालक फरार हो गया। हरेंद्र अपनी कार में काम कराने के लिए मिस्त्री के यहां आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें: मुनस्यारी में मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन लोग घायल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।