Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    70 यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 यात्री घायल; टला बड़ा हादसा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Wed, 17 Apr 2019 08:35 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के लंढौरा में यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में बीस यात्री घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    70 यात्रियों से भरी बस पलटी, 20 यात्री घायल; टला बड़ा हादसा

    लंढौरा, जेएनएन। रुड़की-लक्सर मार्ग पर खेमपुर पुलिया के पास एक निजी बस पलट गई। इस दौरान बीस यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद घर पर भेज दिया गया है। आपको बता दें कि बस पूरी तरह से ओवरलोड थी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की-लक्सर मार्ग पर निजी बसों का संचालन होता है। बुधवार की शाम एक निजी बस लक्सर से रुड़की के लिए रवाना हुई थी। खेमपुर पुलिया के पास पहुंचते ही बस उछल गई और सड़क किनारे बने खड्ड में जाकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर उन्हें बाहर निकालना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को अस्पताल में पहुंचाना शुरू कर दिया। 

    यात्री शरीफ खान ने बताया कि सहारनपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। इस दौरान चालक ने स्पीड ब्रेकर पर तेजी से बस निकाली। जिसकी वजह से बस पलट गई। बस में करीब 70 सवारियां भरी हुई थी। कुछ लोग पीछे भी लटके हुए थे। चौकी प्रभारी सुखपाल मान ने बताया कि घायलों में केवल एक महिला को ज्यादा चोट आई है। शेष सभी यात्रियों को प्राइवेट वाहन से लक्सर भेज दिया था। अभी तक किसी ने मामले की तहरीर नहीं दी है। 

    कई यात्रियों के मोबाइल और पर्स गायब 

    जिस समय बस पलटी तो कई यात्रियों के मोबाइल फोन गायब हो गए। इसके  कई लोगों के पर्स भी साफ हो गए। यात्री  शरीफ खान, अरसी,  नरेश आदि का कहना है कि उनके मोबाइल किसी ने चोरी कर लिए है। इसके अलावा कई यात्रियों के पर्स भी गायब है। 

    यह भी पढ़ें: बेटी की शादी का सामान लेने जा रहे दंपती समेत तीन की सड़क हादसे में मौत

    यह भी पढ़ें: मैक्स वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार छात्र की मौत, दो घायल

    यह भी पढ़ें: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान