ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान
डोईवाला में ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
देहरादून, जेएनएन। डोईवाला में ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।
डोईवाला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भोपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि मिस्सरवाला रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। सूचना प्राप्त होते ही डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस को एक व्यक्ति रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला। उसके शरीर व सिर पर गहरी चोट लगी थी। इस बीच डोईवाला कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां के डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी ऐसी चीज प्राप्त नहीं हुई। जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।