Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 12 Apr 2019 12:07 PM (IST)

    डोईवाला में ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

    ट्रेन से कटकर युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान

    देहरादून, जेएनएन। डोईवाला में ट्रेन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है।

    डोईवाला रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर भोपाल सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि मिस्सरवाला रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति ट्रेन से टकरा गया है। सूचना प्राप्त होते ही डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को एक व्यक्ति रेलवे लाइन के बीच पड़ा मिला। उसके शरीर व सिर पर गहरी चोट लगी थी। इस बीच डोईवाला कोतवाली पुलिस ने व्यक्ति को तुरंत जौलीग्रांट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां के डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं ने बताया कि मृतक के पास से कोई भी ऐसी चीज प्राप्त नहीं हुई। जिससे उसकी शिनाख्त की जा सके।

    यह भी पढ़ें: रईसजादे की बेकाबू कार ने बाइक सवार युवक को कुचला, मौत

    यह भी पढ़ें: नाले में बाइक के गिरने से यूजीवीएनएल के जेई की मौत

    यह भी पढ़ें: देहरादून में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की हुई मौत