Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haridwar: बसपा से प्रदेश प्रभारी चौधरी शीशपाल सिंह निष्कासित, अनुशासनहीनता का लगा आरोप

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 10:52 PM (IST)

    बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश प्रभारी चौधरी शीशपाल सिंह को अनुशासनहीनता के आरोप में निष्कासित कर दिया है। प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने यह कार्रवाई की ह ...और पढ़ें

    Hero Image

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुछ महीने पहले चौधरी शीशपाल सिंह को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार : बहुजन समाज पार्टी में अब प्रदेश प्रभारी चौधरी शीशपाल सिंह पर गाज गिर गई। उन्हें अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने यह कार्रवाई की है।

    देहरादून निवासी चौधरी शीशपाल सिंह दो बार बसपा प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। टिहरी सीट से उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था। इसके आलवा ज्वालापुर सीट से वह विधानसभा का चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की आरे से कुछ महीने पहले उन्हें प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह की ओर से चौधरी शीशपाल सिंह के निष्कासन को लेकर पत्र जारी किया गया। जिसमें आरोप लगाया कि चौधरी शीशपाल सिंह की ओर से लगातार पार्टी का अनुशासन तोड़ा जा रहा है। समझाने के बाद भी अनुशासनहीनता नहीं रुकने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से बसपा से निष्कासित कर दिया गया है।

    इस कार्रवाई को लेकर बसपा नेताओं में हलचल मची रही। ऐसा बताया गया है कि चौधरी शीशपाल सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए अपने इस्तीफे का जिक्र किया था। पार्टी हाइकमान को यह बात नगवार गुजरी है। उनका मानना था कि चौधरी शीशपाल जैसे वरिष्ठ नेता को इंटरनेट मीडिया के बजाय पार्टी के मंच पर अपनी बात रखनी चाहिए थी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand : पूर्व सीएम हरीश रावत बोले- मैं हूं का अर्थ है कि टाइगर अभी जिंदा है

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: पूर्व सीएम हरीश रावत ने डेमेज कंट्रोल के लिए भाजपा पर किया जुबानी हमला