Basant Panchami 2025: हरिद्वार में तड़के से आस्था का दौर जारी, श्रद्धालु गंगा में लगा रहे पुण्य की डुबकी
Basant Panchami 2025 वसंत पंचमी 2025 पर हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। भक्त तड़के से ही हरकी पैड़ी ब्रह्म कुंड मालवीय घाट आदि पर स्नान कर रहे हैं। इसके अलावा मंदिरों में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगी है। वहीं रुड़की में वसंत पंचमी और बोर्ड परीक्षा में छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हवन-पूजा का आयोजन किया गया।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Basant Panchami 2025: वसंत पंचमी पर हरिद्वार सहित उत्तराखंड के अन्य गंगा घाटों पर स्नान का दौर जारी है। तड़के से हरिद्वार में भक्त गंगा स्नान के बाद दान कर पुण्य कमा रहे हैं।
हरकी पैड़ी, ब्रह्म कुंड, मालवीय घाट आदि पर श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं। गंगा मैया का दुग्धाभिषेक, दीपदान कर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंदिरों में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की कतार लगी है।
वंसत पंचमी व बोर्ड परीक्षा में छात्रों के उज्जवल भविष्य के किया हवन
रुड़की। वंसत पंचमी व बोर्ड परीक्षा में छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए एसएस डीपीसी गर्ल्स इण्टर कॉलेज रुड़की हवन-पूजा का आयोजन किया गया। हवन का शुभारंभ श्रीगणेश पूजा अर्चना के साथ किया गया। मां सरस्वती की पूजा कर छात्रों के उज्जवल भविष्य तथा आगामी बोर्ड परीक्षाओं में छात्राओं के अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रीनू सैनी ने हवन की पूर्णाहुति देकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर प्रबंधक रविंद्र सिंघल, प्रबन्ध समिति के सदस्य मुकेश गर्ग , सुरेश अग्रवाल परिवार समेत अंजू सिंघल, स्वाति रठौलिया, दिव्या भारती, प्रीति पैन्यूली, रजनीश बंसल, उमा देवी, बबीता गुप्ता मेनका स्वाति अनुराधा, दीप्ति सैनी, अनीता रानी, प्रेरणा शर्मा, नीना रेखी,डोली, पूजा, वीना कालरा इंदुमति शर्मा, गीता, अंजलि, छाया वर्मा, प्रीति शर्मा, विन्नी, प्रीति अग्रवाल, ममता, अखिलेश रानी, रजनी, अभिलाषा वर्मा सुमन, सपना, सीमा, मनीषा, रश्मि, मुकेश, पंकज,अजीत,अजय, कुसुमलता, लता, सौरभ आदि उपस्थित रहे।
डिस्क्लेमर- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।