सीरियल में रोल देने का झांसा देकर छात्रा से अश्लील हरकत
सीरियल में रोल दिलाने के नाम पर नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपित उसे रामनगर से अपने साथ लेकर हरिद्वार था जिसके बाद वो उसे एक होटल में ले गया। छात्रा उसकी बदनीयत को भांप गई और उसने अपने परिवार को इसकी सूचना दे दी।

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। सीरियल में रोल देने का झांसा देकर एक युवक रामनगर निवासी नाबालिग छात्रा को हरिद्वार ले आया और होटल में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा ने जैसे-तैसे अपने परिवार को मोबाइल पर आपबीती बताई, तब परिवार की सूचना पर पुलिस ने होटल में दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार किया। पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
शहर कोतवाल अमरजीत सिंह के मुताबिक रामनगर (नैनीताल) निवासी 11वीं की छात्रा ने समाचार पत्र में टीवी सीरियल में काम से जुड़ा विज्ञापन देखा था। बात करने पर उसका संपर्क विनोद आर्य निवासी किच्छा रोड भधेपुर रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर से हुआ। विनोद आर्य ने उसे बताया कि वह 'रिश्ता सौतेलपन का' नाम से सीरियल बना रहा है। वह उसे फिल्म 'मोहब्बते' से मशहूर अभिनेत्री प्रीति झिंग्यानी की छोटी बहन का रोल देगा। इसके लिए उसे हरिद्वार जाकर आडिशन देना होगा।
मंगलवार को विनोद आर्य अपने साथ छात्रा को काशीपुर से हरिद्वार ले आया और शिवमूर्ति के पास होटल क्लासिक में कमरा ले लिया। आरोप है कि रात में विनोद आर्य ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। छात्रा ने अपने पिता के मोबाइल पर कॉल कर उसकी हरकत बताई। तब छात्रा के पिता ने पुलिस से संपर्क किया। मायापुर चौकी प्रभारी संजीत कंडारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने होटल क्लासिक में छापा मारकर आरोपित विनोद को गिरफ्तार कर पीड़िता को बरामद कर लिया। शहर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपित विनोद आर्य के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर बुधवार की सुबह कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
न्यूज चैनलों में काम कर चुका है आरोपित
खुद को टीवी सीरियल का निर्देशक बताने वाला आरोपित विनोद आर्य कई न्यूज चैनलों में काम कर चुका है। पुलिस की पूछताछ में विनोद का कहना था कि सीरियल में रोल देने से पहले दो प्रकार के आडिशन होते हैं। पहला आडिशन ग्रुप में होता है। दूसरा आडिशन एकल होता है। वह दूसरे आडिशन के लिए छात्रा को अपने साथ हरिद्वार लाया था। हालांकि, पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता चला कि हरिद्वार में ऐसा कोई आडिशन होना ही नहीं था। गनीमत रही कि छात्रा ने उसकी हरकतें भांपकर समय से अपने परिवार को फोन कर मदद मांग ली। परिवार की सूचना पर पुलिस भी तुरंत हरकत में आ गई। अन्यथा युवक नाबालिग छात्रा के साथ और घिनौना कार्य भी कर सकता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।