सेल्फी ले रहे छात्रों से युवकों ने की मारपीट, गंगनहर में फेंकने की कोशिश
रुड़की में एक छात्र से कुछ युवकों ने पहले तो जमकर मारपीट की और फिर उसे गंगनहर में फेंकने की कोशिश। किसी तरह से युवक बच गया।
रुड़की, जेएनएन। कुछ युवकों ने छात्रों पर हमला कर दिया। आरोप है कि युवकों ने एक छात्र को गंगनहर में फेंकने की कोशिश भी की। गनीमत रही कि छात्र किसी तरह से बच गया। मौके पर लोगों के आने से हमलावर वहां से फरार हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी शहनवाज 12वीं कक्षा का छात्र है। शुक्रवार को वह एक अन्य छात्र के साथ रुड़की में कपड़े लेने आया था। सामान खरीदने के बाद वे दोनों सोलानी पार्क के पास गंगनहर किनारे सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान कुछ युवक वहां पर आए और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि युवकों ने शहनवाज को गंगनहर में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी तरह से बच गया। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को आता देख आरोपित हमलावर वहां से फरार हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश की। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर दी गई है। सिविल लाइंस कोतवाली के एसआइ अंकुर शर्मा ने बताया कि आरोपित हमलावरों की तलाश की जा रही है। छात्रों के साथ युवकों का पुराना विवाद हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।