Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाहन चालकों पर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2019 05:27 PM (IST)

    टैंपो वाहन चलाने वाले युवकों पर अन्य युवकों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने पीटने के साथ ही एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया।

    वाहन चालकों पर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    लक्सर, जेएनएन। नगर में टैंपो वाहन चलाने वाले युवकों पर अन्य युवकों ने हमला कर दिया। आरोपितों ने पीटने के साथ ही एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। दोनों ने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद हमलावरों ने उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। पुलिस ने एक नामजद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    कोतवाली क्षेत्र के सेठपुर गांव निवासी रॉबिन पुत्र शेर सिंह और बुक्कनपुर गांव निवासी आनंद पुत्र राजपाल माल ढुलाई करने वाले टैंपो चलाते हैं। गुरुवार को दोनों अपने वाहनों के साथ नगर में रेल ओवर ब्रिज के नीचे खड़े हुए थे। इसी बीच चार युवक हाथों में लाठी-डंडे आदि लेकर आए और दोनों के ऊपर हमला बोल दिया। इस दौरान रॉबिन के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया गया। दोनों ने भागकर किसी प्रकार अपनी जान बचाई।
    इसके बाद हमलावर युवकों ने उनके वाहन में भी तोड़फोड़ की। भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में मारपीट होने से यहां लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर युवक भाग निकले। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इस दौरान रॉबिन के रिश्तेदार ने एक आरोपित को पहचान लिया। 
    मामले में रॉबिन के भाई प्रमोद की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित नितेश पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम अकौढा खुर्द और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।