अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के बीच हरिद्वार में उठी मांग, कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदू की एंट्री हो बैन
अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के बीच हरिद्वार में श्री गंगा सभा ने कुंभ क्षेत्र को गैर-हिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाई है। सभा ने ब्रि ...और पढ़ें

हरिद्वार में चल रहीं अर्धकुंभ 2027 की तैयारियां। आर्काइव
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। अर्धकुंभ 2027 की तैयारियों के बीच हरिद्वार की धार्मिक मर्यादा और तीर्थ परंपराओं को लेकर स्वर मुखर हुआ है। श्री गंगा सभा ने कुंभ क्षेत्र को गैर हिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित करने की मांग उठाते हुए सरकार से ब्रिटिश कालीन नगर निगम बायलाज को सख्ती से लागू कराने की पुरजोर अपील की है।
प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि तीर्थनगरी की पवित्रता, सांस्कृतिक गरिमा और सनातन परंपराओं की रक्षा के लिए यह समय निर्णायक कदम उठाने का है। जिससे सनातन धर्म और धर्म स्थल पवित्र और सुरक्षित रह सकें। इसके लिए हरिद्वार कुंभ क्षेत्र को पूरी तरह से गैर हिंदू प्रवेश निषेध क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।