Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं संत महापुरुषों को कराई जाएंगी उपलब्ध
Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैरागी कैंप पहुंचकर तीनों वैष्णव अणि अखाड़े के संतों से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि कुंभ मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं संत महापुरुषों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

संवाद सहयोगी हरिद्वार। Haridwar Kumbh Mela 2021 मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बैरागी कैंप पहुंचकर तीनों वैष्णव अणि अखाड़े के संतों से कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि कुंभ मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं संत महापुरुषों को उपलब्ध कराई जाएंगी।
अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े में सीएम ने संतों के साथ हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। श्री पंच निर्मोही अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा कि बैरागी कैंप अनादि काल से वैष्णव संतों के लिए आरक्षित भूमि रही है। कोरोना के चलते बैरागी संतों को भूमि आवंटन में मेला प्रशासन ने देर की है। वैष्णव संत शुरू से ही भूमि आवंटन समेत मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री की उदासीनता के चलते कुंभ मेले की व्यवस्थाएं नहीं हो पाई थी। लेकिन, अब युद्ध स्तर पर मेले की तैयारियां की जाएं। जिससे सभी वैष्णव संत और खालसे अपनी तैयारियां पूरी कर सकें। इस दौरान श्री पंच निर्वाणी अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत धर्मदास महाराज, श्री पंच दिगंबर अणि अखाड़े के अध्यक्ष श्रीमहंत राम कृष्णदास नगरिया महाराज, महंत गौरी शंकर दास एवं महंत रामजी दास महाराज ने भी कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कोरोना के चलते व्यवस्थाओं में थोड़ी देरी हुई है। लेकिन, अब सरकार की ओर से जो निर्देश दिए गए है, उससे कुंभ मेला दिव्य और सुरक्षित रूप से संपन्न होगा।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी संत महापुरुषों को आश्वासन देते हुए कहा कि कुंभ मेले से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं संत महापुरुषों को उपलब्ध कराई जाएंगी। जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर जगतगुरु रामानंदाचार्य, स्वामी अयोध्याचार्य, ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर, रानीपुर विधायक आदेश चौहान मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।