Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब परिवार को कभी परेशान नहीं करूंगा लिख युवक ने दी जान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jul 2018 07:19 PM (IST)

    हरिद्वार जिले की सिडकुल फैक्ट्री में कार्यरत एक युवक ने फांसी लगा दी। युवक के कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

    Hero Image
    अब परिवार को कभी परेशान नहीं करूंगा लिख युवक ने दी जान

    हरिद्वार, [जेएनएन]: सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मौत को गले लगाने से पहले युवक ने सुसाइड नोट भी लिखा। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, मोहल्ला मोहम्मदी, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश निवासी अनुपम शर्मा, 27 वर्ष पुत्र हरिशंकर शर्मा औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह सिडकुल से सटे रावली महदूद गांव में राहुल शर्मा के मकान में किराये पर रहता था। शनिवार को मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी कि अनुपम ने अपने कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा ली है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मकान मालिक व आसपास के लोगों से पूछताछ की। 

    कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें युवक ने किसी को भी अपनी खुदकुशी का जिम्मेदार नहीं ठहराया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। सिडकुल थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि सुसाइड नोट कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

    अब परिवार को कभी परेशान नहीं करूंगा

    अनुपम ने सुसाइड नोट में अपने मन की व्यथा बयां की है। उसने लिखा है कि मैंने अपने परिवार को बहुत परेशान किया है। मगर अब मैं जा रहा हूं। अब परिवार को कभी परेशान नहीं करुंगा। पुलिस परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार कर रही है। उनके आने पर ही पता चलेगा कि अनुपम के सुसाइड नोट में लिखी गई बातों के क्या मायने हैं।

    यह भी पढ़ें: सुसाइड नोट में अपने सपने के चित्र बनाकर फंदे में झूल गया होटल कर्मी

    यह भी पढ़ें: पारिवारिक परेशानी से तंग आकर महिला ने पंखे से लटककर दी जान

    यह भी पढ़ें: बाजार से घूमकर घर आए युवक ने फांसी लगाकर दी जान