पहले युवती को प्यार में दिया धोखा, फिर हवालात जाते ही की शादी
पहले लड़की को धोखा देने वाले युवक ने हवालात जाते ही लड़की से शादी करने की हामी भर दी है। जिसके बाद दोनों की शादी कर दी गर्इ।
कलियर, [जेएनएन]: युवती को प्यार में धोखा देने वाला युवक हवालात में जाते ही शादी के लिए तैयार हो गया। परिजनों की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई।
कलियर में जियारत के लिए आई नई मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की युवती ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था, लेकिन पीएसी के जवानों ने उसे बचा लिया था। युवती ने बताया था कि मानूबास भगवानपुर थाना क्षेत्र के युवक से उसका प्रेम प्रसंग था। उसे मिलने के लिए वह छह दिन पहले यहां आई थी। युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए थे और इसके बाद फरार हो गया था।
युवती की शिकायत पर पुलिस ने उसे देर शाम हिरासत में ले लिया था। युवती के परिजन भी कलियर पहुंच गए थे। दोनों के परिजनों के बीच घंटों तक मामले में सुलह के प्रयास होते रहे। हवालात में जाते हुए युवक भी शादी के लिए तैयार हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। सुलह होने पर पुलिस ने युवक को छोड़ दिया। बताया गया है कि दोपहर बाद कलियर में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में इनका निकाह कराया गया। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि युवती के शिकायत वापस लेने पर युवक को छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।