Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रुड़की में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पहुंची 36

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 10 Feb 2019 08:38 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से बीमार दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है।

    रुड़की में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पहुंची 36

    रुड़की, जेएनएन। उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पांच गांवों में जहरीली शराब पीने से बीमार दो और लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा 36 पहुंच गया है। रविवार को आठ नए मरीज रुड़की सिविल अस्पताल में पहुंचे थे। इन सभी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। कुल मिलाकर 61 लोगों का दून और हरिद्वार के अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बाल्लूपुर, बिंडू, खड़क, भलस्वागाज और जहाजगढ़ गांव जहरीली शराब का कहर बरपा है। यहां गुरुवार की शाम से लोगों की मौत का सिलसिला चला, जो अभी तक जारी है। इन गांवों के सौ से ज्यादा लोगों को उस दिन सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, इनमें से कुछ को छुट्टी दे दी गई। शनिवार देर रात तक 34 की मौत हो चुकी थी। रविवार सुबह दो और बीमार लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें एक की मौत देहरादून और दूसरे की हरिद्वार के निजी अस्पताल में हुई। 

    रविवार सुबह मानकपुर गांव से आठ नए मरीज सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचे। बताया गया कि इन सभी ने गुरुवार को कच्ची शराब पी थी। शनिवार रात उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हुई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया। एम्स में भर्ती 67 मरीजों में से 17 को छुट्टी दे दी गई, जबकि इलाज करा रहे लोगों में से 12 की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। 

    यह भी पढ़ें: सब कुछ जानते थे, फिर भी किया मौत का इंतजार

    यह भी पढ़ें: भगवानपुर में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत, 57 गंभीर; 13 अधिकारी निलंबित

    comedy show banner
    comedy show banner