रुड़की के रमेश भटेजा का नाम लिम्का बुक रेकार्ड में दर्ज
जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की रामनगर निवासी रमेश भटेजा ने शौचालयों से संबंधित समाचारों की क¨टग का व्
जागरण संवाददाता, रुड़की: रुड़की रामनगर निवासी रमेश भटेजा ने शौचालयों से संबंधित समाचारों की क¨टग का व्यापक संग्रह करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया है। इनका नाम लिम्का बुक रेकॉर्ड में दर्ज किया है।
शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र के एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में भटेजा ने बताया कि इनके पास बीस सालों का संकलन है। उन्होंने 1996 से संकलन का कार्य शुरू किया था। उनके संग्रह में हीरे जवाहरात और सोने का शौचालय, विश्व का सबसे बेशकीमती शौचालय स्पेस टॉयलेट, शौचालय में विवाह, सद्दाम हुसैन का गोल्ड प्लेटेड शाही शौचालय, शौचालय पर पीएचडी, शौचालयों पर राजनीति, पोर्टेबल शौचालय, सिर्फ रात में खुलने वाले शौचालय आदि शामिल हैं। इससे पूर्व वे दिल्ली में हुए विश्व शौचालय सम्मेलन में भाग ले चुके हैं। याहू डॉट कॉम ने अपने टॉप स्टोरी कॉलम में स्थान देकर गौरवान्वित किया। आइआइटी रुड़की के हॉबी क्लब में प्रदर्शनी लगाई। प्रधानमंत्री कार्यालय से भी प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, विधायक प्रदीप बतरा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता आदि ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।