Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Youtuber Bobby Kataria को पुलिस आज नहीं ला पाई देहरादून, जमानत के बावजूद बाबी कटारिया तिहाड़ जले में है बंद

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 01 Oct 2022 03:41 PM (IST)

    Youtuber Bobby Kataria Case आज शनिवार को दून पुलिस बाबी कटारिया को दिल्‍ली से देहरादून अपने साथ नहीं ला पाई। बताया जा रहा कि इसक कारण देहरादून कोर्ट से बी वारंट जो तिहाड़ जेल भेज था वह दिल्ली पुलिस को देरी से मिला।

    Hero Image
    Youtuber Bobby Kataria 25 हजार इनामी यूट्यूबर बाबी कटारिया को पुलिस आज देहरादून नहीं ला पाई।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: Youtuber Bobby Kataria Case दून पुलिस के 25 हजार इनामी यूट्यूबर बाबी कटारिया को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने अपनी कस्टडी में देहरादून लेकर आना था, लेकिन आज उसे दाखिल नहीं करवाया जा सका।

    दिल्ली पुलिस को देरी से मिला बी वारंट

    बताया जा रहा कि इसकी मुख्य वजह देहरादून कोर्ट से बी वारंट जो दिल्ली तिहाड़ जेल भेज गया था, वह दिल्ली पुलिस को देरी से मिला। जिसके कारण पुलिस कटारिया को देहरादून लाने में असमर्थ रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज फिर कोर्ट से अप्‍लाई करेगी बी वारंट

    ऐसे में अब एक बार फिर से दून पुलिस ने आज शनिवार को ही देहरादून कोर्ट से बी वारंट के लिए अप्लाई कर दिया हैं। कोर्ट से वारंट जारी होते ही तिहाड़ भेजा जाएगा।

    दिल्ली के पटियाला कोर्ट में किया था सरेंडर

    दिल्ली कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद बॉबी कटारिया तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आ सका। दिल्ली और देहरादून पुलिस के अपराधी बॉबी कटारिया ने पिछले दिनों दिल्ली के पटियाला कोर्ट में सरेंडर किया था, जहां से उसे तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

    यह भी पढ़ें: - देहरादून पुलिस ने Youtuber Bobby Kataria के गुरुग्राम स्थित घर पर चस्पा किया कुर्की नोटिस

    जमानत के बाद भी जेल में है बंद

    28 सितंबर को बाबी कटारिया को जमानत मिल चुकी है, वह जेल से बाहर निकल पाता उससे पहले ही तिहाड़ जेल में देहरादून कोर्ट का बी वारंट पहुंच चुका था। ऐसे में दिल्ली कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद बॉबी कटारिया को तिहाड़ जेल से रिहा नहीं किया गया।

    इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

    बीते दस अगस्त को यूट्यूबर बाबी कटारिया का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें बाबाी देहरादून जनपद के कैंट कोतवाली के किमाड़ी क्षेत्र में सड़क पर ट्रैफिक रुकवाकर शराब पीता हुआ दिख रहा था। डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर इस मामले में 11 अगस्त को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया था।

    यह भी पढ़ें:- Youtuber Bobby Kataria ने दिल्ली में किया आत्मसमर्पण, पुलिस बाबी कटारिया को बी वारंट पर लाएगी देहरादून