Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य भर्ती के लिए तराशे जाएंगे युवा

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 11 Feb 2018 09:02 AM (IST)

    यूथ फाउंडेशन ने शुक्रवार को पवेलियन मैदान में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के तहत चयन शिविर आयोजित किया। चयन शिविर में राजधानी और आसपास के 356 युवाओं ने प्रतिभाग किया।

    सैन्य भर्ती के लिए तराशे जाएंगे युवा

    v>देहरादून, [जेएनएन]: यूथ फाउंडेशन ने शुक्रवार को पवेलियन मैदान में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के तहत चयन शिविर आयोजित किया। चयन शिविर में राजधानी और आसपास के 356 युवाओं ने प्रतिभाग किया। हालांकि इनमें सिर्फ 20 युवाओं का चयन भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। अधिकांश युवा सीने की चौड़ाई (छाती) के निर्धारित मानक को पूरा नहीं कर पाए। जबकि, कई लंबाई के कारण भी बाहर हुए। शनिवार को कौलागढ़ रोड स्थित ओएनजीसी परिसर के अंबेडकर स्टेडियम में चयन शिविर आयोजित किया जाएगा।
    बता दें कि सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन आगामी अप्रैल में कोटद्वार में सेना की भर्ती आयोजित करने जा रहा है। भर्ती गढ़वाल मंडल के सात जनपदों के लिए होगी। ऐसे में भर्ती रैली में शामिल होने वाले युवाओं की पूर्व तैयारी के लिए यूथ फाउंडेशन जगह-जगह भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है।
    कर्नल अजय कोठियाल की ओर से गठित फाउंडेशन में शामिल कुशल प्रशिक्षक युवाओं को भर्ती में शामिल होने से पहले शारीरिक और मानसिक रूप से पारंगत बनाते हैं। ताकि भर्ती रैली में शामिल होने के दौरान प्रतिभागी युवा आसानी से हर बाधा को पार कर जाए। फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षित किए गए ढाई हजार से अधिक युवा अब तक सेना के साथ ही अद्र्धसेना और पुलिस बल में भर्ती हो चुके हैं। युवाओं के साथ ही पहाड़ की युवतियों के लिए यूथ फाउंडेशन विशेष प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है, ताकि युवतियां भी सेना व सशस्त्र बलों में भर्ती हो सके। 
    शुक्रवार को आयोजित शिविर में सरदार भगवान सिंह इंस्टीट्यूट के एमडी एसपी सिंह ने भी शिविर में पहुंचकर युवाओं का हौसला बढ़ाया। यूथ फाउंडेशन के सूरज नेगी ने बताया कि चयनित युवाओं के लिए आगामी 15 फरवरी से भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर में शामिल होना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें