Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस मान रही आत्महत्या Dehradun News

    By BhanuEdited By:
    Updated: Tue, 31 Dec 2019 01:08 PM (IST)

    प्रेमनगर-मसूरी बार्डर पर मंझोड़ के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आत्महत्या मान रही है।

    पेड़ से लटका मिला युवक का शव, पुलिस मान रही आत्महत्या Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। प्रेमनगर-मसूरी बार्डर पर मंझोड़ के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान होने पर पता चला कि वह शनिवार दोपहर से घर से गायब था। परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस आत्महत्या मान रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि मनोज कुमार निवासी झौलचौकी ने थाने पर सूचना दी कि उनका बेटा आकाश शनिवार दोपहर को घर से निकला था, लेकिन अभी तक वापस नहीं लौटा है। मनोज ने बेटे की फोटो भी पुलिस को दी और उसके मोबाइल का नंबर भी बताया। 

    इसके बाद शहर समेत आसपास के जिलों में आकाश की फोटो सर्कुलेट कर दी गई। प्रेमनगर और मसूरी के बार्डर पर स्थित मंझोड़ के जंगल में कुछ लोगों ने एक शव पेड़ से लटकता देखा। मौके पर जाकर मृतक के चेहरे का मिलान आकाश की फोटो से कराया गया तो उसकी पहचान हो गई। 

    यह भी पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में ठेकेदार की मौत, पंखे से लटका मिला शव Dehradun News

    शव को कब्जे में ले लिया गया है। एसओ ने बताया कि आकाश पालीटेक्निक करने के बाद बेरोजगार था। वह घर पर रहते हुए मोबाइल में ही लगा रहता था। इस पर परिजनों ने उसे शनिवार को डांट दिया था। इसके बाद वह मोबाइल से सिम निकालकर कहीं चला गया। पुलिस के मुताबिक, पेड़ की बेल से बनाए गए फंदे से उसका शव लटकता मिला है। अभी तक आत्महत्या की बात को बल मिल रहा है, लेकिन घटना के हर पहलू पर गौर करते हुए जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: गले नहीं उतर रही पुलिस की हवालात में आत्महत्या की कहानी, पढ़िए पूरी खबर

    comedy show banner
    comedy show banner