विदेशी युवती से छेड़छाड़ के आरोप में साधु वेश धारी को जमकर धुना
योग क्लास से वापस लौट रही विदेशी युवती के साथ एक साधु वेश धारी युवक ने एकांत में छेड़छाड़ कर दी। स्थानीय लोगों ने इस पर उसकी जमकर धुनाई की।
ऋषिकेश, जेएनएन। लक्ष्मण झूला क्षेत्र में योग क्लास से वापस लौट रही विदेशी युवती के साथ एक साधु वेश धारी युवक ने एकांत में छेड़छाड़ कर दी। स्थानीय लोगों ने इस पर उसकी जमकर धुनाई की।
दरअसल, लक्ष्मण झूला पोस्ट ऑफिस से किरमोला गांव जाने वाले रास्ते पर बुधवार की दोपहर ब्रिटिश नागरिक एक युवती के साथ साधु वेश धारी ने छेड़छाड़ कर दी। स्थानीय नागरिक और गेस्ट हाउस संचालक गुरपाल बत्रा ने बताया कि युवती यहां ठहरी थी। उन्हें जब इस घटना की सूचना मिली तब वह नीलकंठ में थे।
युवति उसके चंगुल से छूटकर गेस्ट हाउस पहुंची और उसने घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने इस साधु वेशधारी को ढूंढ लिया। यह व्यक्ति विष्णु घाट हरिद्वार का रहने वाला है। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी। लक्ष्मण झूला के थानाध्यक्ष राकेद्र कठैत ने बताया कि इस संबंध में कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।