Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

    By BhanuEdited By: Updated: Tue, 06 Mar 2018 01:23 PM (IST)
    शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

    विकासनगर, [जेएनएन]: सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

    युवती ने थाना सहसपुर में युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि 2014 में एक विवाह समारोह में उसकी मुलाकात राजपाल निवासी ग्राम ढकरानी थाना सहसपुर से हुई। इस दौरान दोनों से एक दूसरे को फोन नंबर दिए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर दोनों में बाते होने लगी। साथ ही वे आपस में मिलने लगे। आरोप है कि इसी दौरान राजपाल ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। हाल ही में उसे पता चला कि राजपाल कहीं दूसरी जगह शादी कर रहा है। जब युवती ने उससे शादी की बात की तो वह मुकर गया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी दी। 

    पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह दूसरी जाति का है। इस कारण उसने शादी से मना किया। आरोपी उत्तरकाशी में मत्स्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है।

    यह भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर दिल्ली की युवती से दून के होटल में दुष्कर्म 

    यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाया तो धमकी देकर भागा आरोपी

    यह भी पढ़ें: योग सिखाने के नाम पर आयरलैंड की महिला से दुष्कर्म