Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाया तो धमकी देकर भागा आरोपी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 17 Feb 2018 12:58 PM (IST)

    लक्सर क्षेत्र में घर में अकेली नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकला। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास, शोर मचाया तो धमकी देकर भागा आरोपी

    हरिद्वार, [जेएनएन]: लक्सर क्षेत्र में घर में अकेली नाबालिग के साथ एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। लड़की के शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

    लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण की 15 वर्षीय पुत्री गत दिवस घर में अकेली थी। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक मौका पाकर घर में घुस आया तथा नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशोरी ने युवक की हरकत का विरोध करते हुए शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोगों को आता देख युवक धमकी देते हुए फरार हो गया। परिजन वापस आए तो किशोरी ने घटना की जानकारी दी। इस पर किशोरी के पिता ने युवक के समक्ष विरोध जताया। 

    आरोप है कि इस पर युवक ने उल्टा किशोरी के पिता के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद ग्रामीण की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। 

    तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक शहबाज के खिलाफ मारपीट व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: योग सिखाने के नाम पर आयरलैंड की महिला से दुष्कर्म

    यह भी पढ़ें: पांच साल तक नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर युवती से दो साल तक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार