Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने डांटा तो युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2020 11:51 AM (IST)

    दिनभर घर से गायब रहने और नशा करने पर पिता ने डांटा तो युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    पिता ने डांटा तो युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग

    देहरादून, जेएनएन। दिनभर घर से गायब रहने और नशा करने पर पिता ने डांटा तो युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार पटेलनगर के हरभजवाला में रहने वाला शुभम मजदूरी करता है। गलत संगत में पड़ने से उसे नशे की लत लग गई। पिता उसे नशा छोड़ने के लिए बार-बार समझाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार शाम वह नशे की हालत में घर लौटा तो पिता ने उसे डांटा और गलत संगत छोड़ने के लिए कहा। शुभम को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि मोटरसाइकिल में डालने के लिए बोतल में लाए गए पेट्रोल को उसने खुद पर उड़ेल लिया। आग की लपटों से घिरने के बाद उसने चीख-पुकार मचाई तो स्वजनों ने किसी तरह आग बुझाई। इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार शुभम 40 फीसद जला है। उसका उपचार चल रहा है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

    जानलेवा हमले का आरोपित दबोचा

    छह दिन पूर्व युवक पर धारदार हथियार से वार कर फरार आरोपित को राजपुर पुलिस ने क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की पहचान संचित चौधरी निवासी किशनपुर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार संचित ने बीते 20 अगस्त को मनोज निवासी किशननगर पर हमला किया था। इस मामले में मनोज की मां मुन्नी देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

    यह भी पढ़ें: छेड़खानी के आरोपितों और पुलिस में मारपीट का वीडियो वायरल

    बीएसएनएल की केबल काट ले गए चोर

    नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से अज्ञात चोर बीएसएनएल की करीब दो सौ मीटर केबल काट ले गए। मामले में उप मंडल अभियंता की ओर से नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, दून यूनिवर्सिटी रोड से एक निर्माणाधीन कांपलेक्स से तार चोरी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। 

    यह भी पढ़ें: घर से फरार दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा, तीसरे चढ़ा परिजनों के हत्थे; फिर जमकर हुआ तमाशा