Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छेड़खानी के आरोपितों और पुलिस में मारपीट का वीडियो वायरल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 27 Aug 2020 10:10 AM (IST)

    छेड़खानी के आरोपितों को पकड़ने गई चीता टीम से घर वालों की मारपीट हो गई। इस दौरान किसी ने चुपके से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

    छेड़खानी के आरोपितों और पुलिस में मारपीट का वीडियो वायरल

    देहरादून, जेएनएन। छेड़खानी के आरोपितों को पकड़ने गई चीता टीम से घर वालों की मारपीट हो गई। इस दौरान किसी ने चुपके से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला बुधवार को डीआइजी अरुण मोहन जोशी के संज्ञान में आया तो उन्होंने सीओ नेहरू कॉलोनी से प्रकरण की प्रारंभिक जांच कराई। आरोपितों के खिलाफ सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, आरोपितों पर पड़ोस की युवती की तहरीर पर छेड़खानी का मुकदमा अलग से दर्ज किया गया है। डीआइजी ने दोनों मामलों की विवेचना नेहरू कॉलोनी थाने से एसआइएस (विशेष जांच प्रकोष्ठ) को स्थानांतरित कर दी है। साथ ही दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर भी कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार देर रात नेहरू कॉलोनी थाने की बाईपास पुलिस चौकी को दीपनगर क्षेत्र की एक युवती ने सूचना दी कि दो लड़के उसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं। इस सूचना पर चीता-36 के सिपाही धर्मेंद्र भट्ट व राजेश रावत मौके पर पहुंचे। तब तक दोनों लड़के वहां से जा चुके थे। युवती के बताने पर चीताकर्मी दोनों लड़कों अर्जुन व अमित के दीपनगर स्थित घर पहुंचे। सिपाहियों ने उन्हें बताया कि एक युवती ने उन पर छेड़खानी का आरोप लगाया है, चौकी चलना होगा। इस पर दोनों बहस करने लगे और अपने घर के भीतर चले गए। सिपाहियों ने पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी। सिपाहियों ने बचाव करते हुए दोनों को काबू करने की कोशिश की तो अर्जुन की मां कलावती वहां आ गई और उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी।

    इससे हंगामा खड़ा हो गया। मामला काबू से बाहर होता देख सिपाहियों ने रात्रि अधिकारी एसआइ जयवीर सिंह को सूचना दी। थोड़ी देर बाद पहुंची फोर्स ने अर्जुन व अमित को गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस क्षेत्रधिकारी भी पहुंचीं घटनास्थल पर

    मामले की जानकारी डीआइजी को दी गई तो उन्होंने रात में ही सीओ पल्लवी त्यागी को मौके पर भेजा। सीओ ने दोनों सिपाहियों से घटनाक्रम की जानकारी ली और दोनों आरोपितों से भी पूछताछ की। सीओ की ओर से घटनाक्रम पर प्रारंभिक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीओ ने बताया कि आरोपितों और दोनों सिपाहियों से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: घर से फरार दो प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा, तीसरे चढ़ा परिजनों के हत्थे; फिर जमकर हुआ तमाशा

    बोले अधिकारी

    अरुण मोहन जोशी (डीआइजी, देहरादून) का कहना है कि आरोपितों और उसके घर की महिलाओं ने पुलिस टीम के साथ र्दुव्‍यवहार किया है। मुकदमा दर्ज कर जांच एसआइएस को दी गई है। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

    यह भी पढ़ें: महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटे को इस तरह लिया था झांसे में