Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटे को इस तरह लिया था झांसे में

    By Edited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2020 10:04 PM (IST)

    खुब्बनपुर गांव में पूर्व प्रधान के भाई बालेश की हत्या मृतक की पत्नी ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद उन्होंने शव को गांव के बाहर खेत में फेंका था।

    महिला ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की थी पति की हत्या, बेटे को इस तरह लिया था झांसे में

    रुड़की, जेएनएन। हरिद्वार जिले के खुब्बनपुर गांव में पूर्व प्रधान के भाई बालेश की हत्या मृतक की पत्नी ने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर की थी। हत्या के बाद उन्होंने शव को गांव के बाहर खेत में फेंका था। इस मामले में पुलिस ने मां-बेटे और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली में शुक्रवार को एसएसपी ने घटना का पर्दाफाश किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गुरुवार सुबह खुब्बनपुर गांव के पूर्व प्रधान ब्रहमपाल के बड़े भाई बालेश का शव गांव के पास खेत से बरामद हुआ था। बालेश का गला दबाने के बाद रेता गया था। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि बालेश की पत्नी बबली सिकंदरपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है। फैक्ट्री में काम करने वाले लाल सिंह निवासी बडेढ़ी बुजुर्ग थाना भगवानपुर से उसके अवैध संबंध हैं। इन्हीं अवैध संबंधों के चलते पति-पत्नी में झगड़ा होता था। इसी जांच के आधार पर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने पुलिस टीम के साथ बबली से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। 

    एसएसपी ने बताया कि पति से छुटकारा पाने के लिए बबली ने लाल सिंह के साथ मिलकर बुधवार रात पति की हत्या की। योजना के मुताबिक लाल सिंह ने नींद की 20 गोलियां खरीदकर बबली को दी। बबली ने रात को नींद की दस गोलियां पीसकर दूध में मिलाकर पति को दीं। पति के बेसुध होने पर लाल सिंह वहां पर पहुंचा और दोनों ने मिलकर बालेश की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद बबली ने बेटे अरुण के साथ मिलकर शव को एक बोरे में डालकर बाइक से खेत में फेंक दिया। पुलिस ने उसके बेटे अरुण और प्रेमी लाल सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है। इस मौके पर एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की चंदन सिंह और सीओ मंगलौर अभय कुमार सिह मौजूद रहे।

    पति पर बुरी आत्मा का साया होने का झांसा देकर बेटे को मिलाया था साथ 

    एसएसपी ने बताया कि बबली का आए दिन पति से झगड़ा होता था। इसके चलते ही उसने प्रेमी के साथ मिलकर योजना बनाई थी। बेटे को उसने बताया था कि पति पर किसी बुरी आत्मा का साया है। इसलिए वह झगड़ा करता है। घर बचाने के लिए उसे मौत के घाट उतारना होगा। इस तरह से उसने बेटे अरुण को साथ मिलाया था।

    बेटे के साथ मिलकर रेता था गला 

    प्रेमी के साथ पति का शव जंगल में फेंकने के बाद लाल सिंह घर चला गया था। वहीं, बबली को यह डर सताने लगा कि कहीं पति जिंदा न हो। इसी आशंका में वह बेटे को लेकर फिर से खेत पर पहुंची। यहां पर दोनों ने दरांती से बालेश का गला रेत दिया। इसके बाद वह घर आ गई। पुलिस ने दरांती भी बरामद कर ली। 

    यह भी पढ़ें: जेल गया प्रेमी तो दूसरे युवक से मिलने लगी युवती, जमानत पर छूट युवती को मारा चाकू; गिरफ्तार

    जांच से खुली अवैध संबंधों की पोल 

    पुलिस ने जब सिकंदरपुर स्थित फैक्ट्री में जाकर बबली के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक सहकर्मी लाल सिंह से उसके अवैध संबंध हैं। यहीं से पुलिस को हत्या की गुत्थी सुलझाने में मदद मिली। महिला का बेटा अरुण एक अन्य फैक्ट्री में नौकरी करता है।

    यह भी पढ़ें: महिला को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बना किया वायरल